दुनिया में कई प्रजातियों के जीव पाए जाते हैं. हर जीव अपने आप में अनोखे होते हैं. कुछ जीव अपने साइज,कुछ अपनी आवाज, कुछ अपने खतरनाक होने के लिए भी जाने जाते हैं. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे खुशहाल जानवर के बारे में बताने वाले हैं, इस जानवर को देखकर आपके फेस पर भी स्माइल आ जाएगी. इस जानवर के साथ पर्यटन भी खूब फोटो खिंचाते हैं.


क्या है इस जानवर का नाम ?


दुनिया में सबसे खुशहाल जानवर का नाम क्वॉका है. ये पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दलदली इलाकों और जंगलों में पाया जाता है. बता दें कि इसकी मुस्कुराहट काफी मनमोहक होती है. शरीर में चूहे जैसा दिखने वाला ये जानवर एक बिल्ली के जितना बड़े साइज का होता है. जानकारी के मुताबिक ये मार्सुपियल्स की कैटेगरी में आते हैं, यानी ऐसे जानवर जो कंगारू की तरह अपने पाउच में अपना बच्चा रखते हैं. इस जानवर का चेहरा हमेशा मुस्कुराता हुआ नजर आता है, इस जानवर को देखकर लगता है कि ये हंस रहा है. लेकिन ऐसा नहीं होता है, इसके फेस की बनावट ही ऐसी है जैसे लगता है कि ये खुशी से मुस्कुरा रहा है.


दुनिया के खुशहाल जानवर


इस जानवर के अनोखे स्माइलिंग फेस की बनावट की वजह से इसे दुनिया के सबसे खुशहाल जानवर की उपाधि दी गई है. क्वॉका नाम का ये क्यूट सा जानवर ऑस्ट्रेलिया आने वाले सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है. अक्सर पर्यटक इसके साथ सेल्फी खिंचवाना बेहद पसंद करते हैं, इतना ही नहीं जब भी कोई सैलानी इनके साथ सेल्फी क्लिक कराता है, तो ये बड़े प्यार से मुस्कुराते हुए पोज देते हैं.


परिवार के साथ रहते हैं ये जानवर


पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले क्वॉका आमतौर पर अपने परिवार के साथ या गुट में रहना पसंद करते हैं. जानकारी के मुताबिक रात के वक्त ये ज्यादा बाहर निकलते हैं. आमतौर पर ये ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी हिस्से में मौजूद दलदली इलाके में रहते हैं, इसके अलावा रॉटनेस्ट द्वीप पर भी ये काफी संख्या में देखे जाते हैं. 


 


ये भी पढ़ें:क्या कुत्ते समझते हैं इंसानों की भाषा, शोध में हुआ खुलासा