कैसे सबसे खुशहाल देश कहलाता है फिनलैंड, जानें किस चीज से होते हैं लोग सबसे ज्यादा खुश
फिनलैंड के लोगों ने सबसे ज्यादा अजनबी लोगों को पर्स लौटाकर उनकी मदद की. यह इस बात का संकेत है कि यहां के लोग अपने जीवन से खुश हैं और वह दूसरों की परवाह करते हैं.

Happiest Country In The World: हाल ही में जारी हुए हैप्पीनेस इंडेक्स 2025 में फिनलैंड एक बार फिर दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में टॉप पर काबिज रहने में कामयाब रहा. यह लगातार आठवां साल है जब फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में फिनलैंड को 10 में से 7.736 अंक दिए गए हैं. फिनलैंड के बाद दुनिया का दूसरा सबसे खुशहाल देश डेनमार्क है. इसके बाद आईसलैंड, स्वीडन और नीदरलैंड का नंबर है.
इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद लोग जानना चाहते हैं कि फिनलैंड लगातार आठ सालों से खुशहाल देशों की लिस्ट में टॉप पर कैसे काबिज है. ऐसी कौन सी वजहें हैं जो फिनलैंड के लोगों को इतना खुशहाल बनाती है. ऐसे में हम जानेंगे फिनलैंड के वो फैक्टर, जिनकी वजह से यह देश सबसे हैप्पी देशों की लिस्ट में नंबर पर वन बना हुआ है.
कैसे तैयार होती है हैप्पीनेस रिपोर्ट?
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वेलबीइंग रिसर्च सेंटर द्वारा तैयार इस रिपोर्ट में लोगों से उनके जीवन को लेकर कई सवाल किए गए और उन्हें हर सवाल में खुद को 0 से 10 के पैमाने पर नंबर देने को कहा गया. इस रिपोर्ट में लोगों से सवाल किया गया कि वह अपने जीवन से कितने खुश हैं और कितना स्वतंत्र महसूस करते हैं. इस रिपोर्ट में आर्थिक विकास के साथ-साथ एक-दूसरे की देखभाल, दूसरों के साथ भोजन साझा करना, पारिवारिक बंधक, सामाजिक बंधन, एक दूसरों की मदद जैसे फैक्टरों को ध्यान में रखा गया.
फिनलैंड ऐसे बना सबसे हप्पी कंट्री
रिपोर्ट के मुताबिक, फिनलैंड में प्रकृति से करीबी और स्ट्रॉग वेलफेयर सिस्टम मौजूद है. यह सबसे बड़ा कारण है कि यहां के लोग खुश हैं. रिपोर्ट को तैयार करते समय यह देखा गया कि लोग अजनबियों की मदद कैसे करे हैं. यहां एक प्रयोग किया गया, जिसमें जानबूझ का पर्स को छोड़ा गया. देखा गया कि फिनलैंड के लोगों ने सबसे ज्यादा अजनबी लोगों को पर्स लौटाकर उनकी मदद की. यह इस बात का संकेत है कि यहां के लोग अपने जीवन से खुश हैं और वह दूसरों की परवाह करते हैं और उन्हें भी खुश देखना चाहते हैं. यहां के लोगों में दयालुता की भावना है.
यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के टॉप-5 सबसे खुशहाल देश, जानें किस पायदान पर अपना भारत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

