आजकल जैसी जिंदगी लोग जी रहे हैं, उसमें आपका खुश हो पाना बहुत मुश्किल से होता है. खास तौर से इस बात का तो कोई अनुमान नहीं लगा सकता कि कोई व्यक्ति हर रोज खुश रहता हो. तनाव भरे माहौल में आप जिधर देखेंगे आपको मायूस, उदास, चिड़चिड़े, गुस्से से भरे चेहरे दिखाई देंगे. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि इसी दुनिया में एक इंसान ऐसा भी है जो हमेशा खुश रहता है. इंसान की खुशी का ठिकाना आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उसे दुनिया का सबसे खुशहाल इंसान कहा गया है. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि कौन है इस दुनिया का सबसे खुश इंसान.
कौन है सबसे खुशहाल इंसान
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अमेरिका के रहने वाले जेफ रिट्ज का नाम जिस चीज के लिए दर्ज है उसके लिए लोग ना जाने क्या-क्या करते हैं. दरअसल, जेफ का नाम दुनिया के सबसे खुशहाल इंसान का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. यह इस साल की बात नहीं है बल्कि पिछले चार-पांच सालों से उन्हें यह खिताब मिलता रहा है. जेफ अमेरिका के कैलीफोर्निया में रहते हैं और वह अमेरिकी वायु सेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं.
डिज्नीलैंड की यात्रा करने में भी बनाया है वर्ल्ड रिकॉर्ड
जेफ के नाम सिर्फ दुनिया के सबसे खुशहाल इंसान का ही वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं है... बल्कि उनके नाम सबसे ज्यादा दिनों तक डिज्नीलैंड की यात्रा करने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने लगातार 2995 दिनों तक डिज्नीलैंड की यात्रा की है. आपको बता दें डिज्नीलैंड को दुनिया की सबसे खुशहाल जगह बताई जाती है.
पार्क में सो जाया करते थे
अपनी कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए जेफ ने बताया कि उनका यह सफर 1 जनवरी 2012 से शुरू हुआ था. अमेरिकी एयरफोर्स रिटायर होने के बाद उनके पास कोई नौकरी नहीं थी, इसलिए वह कैलिफोर्निया के तमाम पार्कों में घूमा करते थे. उनका मानना है कि पार्कों में घूमने से इंसान अपने सारे दुख भुला देता है. जेफ बताते हैं कि कई बार वह पार्कों में घूमने के दौरान रात में वही सो जाया करते थे.
ये भी पढ़ें: महाभारत वाले अर्जुन के पास सिर्फ ब्रह्मास्त्र ही नहीं...ये खतरनाक अस्त्र भी थे