Happy New Year 2023: 'नए साल के पहले दिन नहीं नहाया... तो पूरा साल ऐसा ही जाएगा' 1 जनवरी को कड़कड़ाती ठंड में जब आपका मन नहाने को बिल्कुल ना करे तब घर का कोई ना कोई व्यक्ति इसी सेंटेंस को लपेट कर आपके ऊपर दे मारता है. खासतौर से अगर आपके घर में बुजुर्ग हैं तो उनके मुंह से आपने जरूर ये बात सुनी होगी. कई बार हमारे दोस्त यार भी नए साल के पहले दिन को लेकर कहते हैं कि अगर इस दिन यह गलत काम किया तो पूरे साल होगा... या फिर इस दिन यह अच्छा काम कर लिया तो पूरे साले ऐसा ही होगा. अब सवाल उठता है कि क्या इसके पीछे कोई साइंटिफिक आधार भी है या सिर्फ यह कही सुनी बातें ही हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां देंगे.


कहां से शुरू हुई ये बात


भारत एक ऐसा देश है जहां दादी नानी की सुनाई कहानियां और बातें पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को ट्रांसफर कर दी जाती हैं. हमने इंटरनेट पर बहुत खंगाला... कई आर्टिकल्स पढ़ें, लेकिन कहीं भी इस बात के ठोस प्रमाण नहीं मिले जो यह साबित करते हों कि नए साल वाला यह शगुफा पहली बार कब छोड़ा गया था. सही मायनों में कहें तो हमने यह बात अपनी दादी नानी से सुनी और हमारी दादी नानी ने शायद अपनी दादी नानियों से सुना होगा.


क्यों कहीं जाती है यह बात


मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो इस बात को कहने के पीछे जो सबसे बड़ा कारण नजर आता है वह है आपको दिमागी रूप से पॉजिटिव बनाना और साल के पहले दिन ही आपके दिमाग में यह सेट कर देना कि अगर आज नहा लिया तो पूरे साल हर दिन घर से नहा धोकर ही निकलेंगे. इससे आपकी दिनचर्या भी ठीक रहेगी और आपका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.


इसके पीछे दूसरा कारण यह है कि 1 जनवरी को जब नए साल का पहला दिन होता है तब ठंड कड़ाके की पड़ रही होती है. इससे एक-दो दिन आगे पीछे भी ठंड की स्थिति यही रहती है. ऐसे में घर के बच्चे नहाने को लेकर आनाकानी करते हैं. लेकिन नए साल वाले दिन घर पर कई मेहमान आते हैं, मेहमानों के सामने आप साफ-सुथरे दिखें, इसलिए आपके ऊपर यह शगुफा छोड़कर दिमागी रूप से प्रेशर दिया जाता है, ताकि आप नहा लें और साफ-सुथरे एकदम फ्रेश दिखें.


क्या इसके पीछे कोई साइंटिफिक आधार है


हमने इंटरनेट पर इसे लेकर कई हिंदी अंग्रेजी के लेख पढ़े और वेबसाइटें खंगालीं, लेकिन इस बात को लेकर कि 'नए साल के पहले दिन अगर नहीं नहाया तो पूरा साल वैसा ही जाएगा' कोई साइंटिफिक आधार नहीं मिले. यानी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो इस बात में बिल्कुल भी सत्यता नहीं है कि अगर आप कोई काम साल के पहले दिन करते हैं तो आप पूरे साल वैसा ही करते रहेंगे.


ये भी पढ़ें: क्या नए साल पर भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी? वैसे जनवरी में कई दिन रहेंगी दुकानों की छुट्टी