New Year 2023: भारत में तो 31 को 12 बजे नया साल आएगा... मगर इन देशों में तो उससे पहले ही आ जाएगा न्यू ईयर
Happy New Year 2023: बहुत से ऐसे देश हैं जिनमें नया साल भारत से पहले ही दस्तक दे चुका होगा. आइए जानते हैं वो कौन कौन से देश हैं जो भारत से पहले नए साल का जश्न मनाएंगे...
New Year 2023: दिसंबर खत्म होने ही वाला है. लोग बेसब्री से नए साल का इंतजार कर रहे हैं. नए साल को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही उत्साह और जोश रहता है. लोग अपने-अपने तरीके से इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. कुछ लोग पार्टी करते हैं तो कुछ लोग अच्छे कामों की शुरुआत के प्रण के साथ इसे मनाते हैं. 31 दिसंबर की रात से शुरू होने वाला नए साल का जश्न अगले एक दो दिन तक चलता रहता है. दुनियाभर में ज्यादातर लोग 31 दिसंबर की रात को ही नए साल का जश्न मनाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारत में जब आप 31 दिसंबर को रात 12 बजे नए साल का जश्न मना रहे होंगे तब दुनिया में बहुत सारे लोग आपसे कई घंटों पहले नए साल का जश्न मना चुके होंगे?
जी हां, अगर भारतीय समय के हिसाब से देखें तो बहुत से ऐसे देश हैं जिनमें नया साल भारत से पहले ही दस्तक दे चुका होगा. आइए जानते हैं वो कौन कौन से देश हैं जो भारत से पहले नए साल का जश्न मनाएंगे और साथ ही उन देशों के बारे में भी जानेंगे जिनमें सबसे बाद में नए साल का जश्न होगा...
यहां सबसे पहले मनाया जायेगा जश्न
अपने देश की बात करें तो यहां 31 दिसंबर की रात 12 बजे बाद नए साल के जश्न की शुरुआत हो जाएगी. लेकिन, अगर बात करें कि दुनिया में सबसे पहले नए साल का स्वागत कहां होगा तो वो होगा आइलैंड/किरीबैती में. भारत के समय हिसाब से जब अपने देश में 31 दिसंबर की शाम को 3:30 बज रहे होंगे तब यहां नया साल शुरू हो जाएगा. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और रूस के कुछ हिस्सों में नए साल का स्वागत भारतीय समय के हिसाब से शाम के लगभग 4:30 बजे किया जाएगा.
बाकी देशों में की समय शुरू होगा नया साल?
दक्षिण कोरिया और जापान में 31 दिसंबर की रात भारत के समय के मुताबिक 8:30 बजे नए साल की शुरुआत होगी. चीन में 31 दिसंबर की शाम 9:30 मिनट (भारतीय समय) पर नए साल का जश्न शुरू किया जाएगा.
पाकिस्तान और बाकी पड़ोसी देशों में कब शुरू होगा जश्न?
भारत का पड़ेसी देश की करें तो बांग्लादेश में नए साल का जश्न भारत से पहले मनाया जाएगा. यहां 31 दिसंबर की रात 11 बजकर 30 मिनट पर जश्न शुरू किया जाएगा. नेपाल में रात 11 बजकर 45 मिनट पर नए साल का आगाज होगा. बात अगर पाकिस्तान की करें तो यहां नए साल का जश्न भारत से आधे घंटे बाद यानी 12:30 बजे मनाया जाएगा. एशिया में ईरान, ईराक और तुर्की में सबसे आखिर में नया साल मनाया जाएगा.
सबसे आखिर में यहां होगा जश्न
दुनिया में सांसे आखिर में यूएस माइनर आउटलाइंग आइलैंड में नए साल का जश्न शुरू होगा. यहां भारतीय समय के अनुसार 1 जनवरी की शाम 5:35 पर सबसे आखिर में नया साल मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पहले जनवरी नहीं होता था साल का पहला महीना, इस महीने से शुरू होता था नया साल