Happy New Year 2023: जैसे ही नया साल नजदीक आने लगता है लोग अपने अपने रिजॉल्यूशन लेने की तैयारी करने लगते हैं. यह रिजॉल्यूशन कई तरह के होते हैं. कोई बचत का रिजॉल्यूशन लेता है तो कोई हेल्थ से जुड़ा रिजॉल्यूशन लेता है. कोई बॉडी बनाने का रिजॉल्यूशन लेता है तो कोई शराब, सिगरेट, तंबाकू छोड़ने का रिजॉल्यूशन लेता है. हालांकि, पहले पहल तो रिजॉल्यूशन लेने में बहुत अच्छा लगता है, लेकिन सब अपने रिजॉल्यूशन को पूरा नहीं कर पाते. क्योंकि कुछ कारणों से आप इस रिजॉल्यूशन को बीच में ही छोड़ देते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि वह कौन से तरीके हैं जिनकी वजह से आपका रिजॉल्यूशन नहीं टूटेगा और वह पूरा होगा.
रिजॉल्यूशन के लिए मजबूत इरादा बनाएं
किसी भी चीज को करने के लिए आपका मजबूत इरादा सबसे ज्यादा जरूरी होता है. रिजॉल्यूशन को पूरा करने के लिए भी इसी की जरूरत है. दरअसल, रिजॉल्यूशन लेने के बाद आपको अपनी जिंदगी में बदलाव करने होते हैं. आप की एक आदत जो बीते कई सालों से आप के साथ थी वह अचानक छोड़नी पड़ जाती है, इसलिए आप को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आपको अपना इरादा मजबूत रखना होगा और यह प्रण करना होगा कि अगर आपने किसी चीज को लेकर रिजॉल्यूशन ले लिया है तो बस ले लिया है और उसे आखरी दम तक पूरा करेंगे.
किसी और को देखकर रिजॉल्यूशन ना लें
आज का युग देखा देखी वाला है. ज्यादातर लोग हमेशा किसी और को देखकर उससे प्रभावित होकर ही चीजें करते हैं. हालांकि, रिजॉल्यूशन लेना बेहद निजी चीज है. रिजॉल्यूशन लेने से पहले आप यह तय करें कि आखिर आप इस चीज का रिजॉल्यूशन क्यों ले रहे हैं. अगर आप सिर्फ किसी को देखकर यह तय करते हैं कि आप शराब सिगरेट छोड़ देंगे और इसके लिए रिजॉल्यूशन ले लेते हैं तो यह ठीक नहीं है. रिजॉल्यूशन लेने के लिए आपको अपने अंतर्मन से पूछना होगा और यह तय करना होगा कि आखिर आप यह शराब सिगरेट क्यों छोड़ना चाहते हैं.
खुद को समझाना होगा
हम सभी को मालूम है कि जब आप कोई नई चीज अपनाते हैं और पुरानी चीज छोड़ते हैं तो उसमें तकलीफ होती है. बस इसी छोटी सी चीज को आपको अपने मन को समझा लेनी है. अगर आप किसी चीज को छोड़ने का रिजॉल्यूशन ले रहे हैं तो अपने मन को यह बता दें कि आखिर इस चीज से आपको आर्थिक और शारीरिक रूप से क्या नुकसान पहुंच रहा है. वहीं अगर आप कुछ नया अपना रहे हैं तो उसे लेकर अपने मन को समझा ले कि इस चीज से आपको शारीरिक और आर्थिक रुप से क्या मुनाफा होने वाला है. अगर आपने अपने मन को समझा लिया तो फिर आपका रिजॉल्यूशन कभी नहीं टूट सकता.
ये भी पढ़ें: क्या नए साल पर भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी? वैसे जनवरी में कई दिन रहेंगी दुकानों की छुट्टी