Happy New Year 2023: दिल्ली वाले अपनी पार्टी के लिए पूरे भारत में जाने जाते हैं. हालांकि, नए साल का जश्न मनाने की जब बात आती है तो दिल्ली के ज्यादातर लोग अपनी फैमिली के साथ दिल्ली से बाहर किसी खूबसूरत जगह पर, जहां ज्यादा भीड़ ना हो वहां पार्टी करना पसंद करते हैं. न्यू ईयर की शाम को यादगार बनाने के लिए दिल्ली वाले उन्हीं जगहों को चुनते हैं, जो दिल्ली से बेहद करीब भी हो और नेचर की गोद में हो. यानी जहां उन्हें पार्टी के आनंद के साथ खुली और शुद्ध हवा भी मिल सके. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आप भी दिल्ली के आस पास रहते हैं तो उस जगह कैसे पार्टी कर सकते हैं, जहां दिल्ली वाले हर साल जश्न मनाते हैं.


ऋषिकेश पहले नंबर पर


दिल्ली के सबसे नजदीक खूबसूरत जगहों की तलाश की जाए तो उसमें ऋषिकेश नंबर एक पर रहता है. यह दिल्ली से महज कुछ घंटों की दूरी पर स्थित है और यहां पहाड़ों के बीच 31 दिसंबर की शाम का जश्न मनाने का आनंद ही कुछ और है. दिल्ली में रहने वाले ज्यादातर लोग 31 दिसंबर की सुबह यहां के लिए घर से निकल जाते हैं और 5 से 6 घंटों में अपनी गाड़ी से ऋषिकेश पहुंच जाते हैं.


डलहौजी दूसरे नंबर पर


डलहौजी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे भारत में जाना जाता है. दिल्ली के नजदीक होने की वजह से ये जगह दिल्ली वालों की फेवरेट लिस्ट में हमेशा से रहता है. 5 पहाड़ियों में फैला हुआ ये क्षेत्र नए साल की शाम का जश्न मनाने के लिए सबसे अच्छी जगह है. 2023 का अगर आप सुकून से स्वागत करना चाहते हैं और दिल्ली के आस-पास रहते हैं तो न्यू ईयर की पार्टी करने के लिए डलहौजी निकल जाइए.


तीसरे नंबर पर नीमराना


जयपुर और उदयपुर तो सब जाते हैं और वहां अच्छी खासी भीड़ भी होती है. लेकिन अगर आप राजस्थान में कहीं नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं और दिल्ली के आस पास रहते हैं तो आपके लिए नीमराना सबसे अच्छी जगह है. नीमराना का फोर्ट पैलेस नए साल के जश्न के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. अगर आप अपनी फैमली के साथ या दोस्तों के साथ राजस्थानी कल्चर में डूब कर नए साल का स्वागत करना चाहते हैं तो आपको नीमराना जरूर जाना चाहिए. यह दिल्ली से महज कुछ घंटों की दूरी पर स्थित है और आप बड़े आराम से ड्राइव करके यहां पहुंच सकते हैं.


ये भी पढ़ें: पहले जनवरी नहीं होता था साल का पहला महीना, इस महीने से शुरू होता था नया साल