Happy Rose Day 2023: एक गुलाब ऐसा भी, जो खिलने में लेता है 15 साल का समय... कीमत तो 100 करोड़ से भी ज्यादा
Happy Rose Day 2023: एक जुलियट रोज़ (Juliet Rose) की कीमत करीब 15.8 मिलियन डॉलर है. यानी अगर इसे आज भारतीय रुपए में कन्वर्ट करें तो ये करीब 128 करोड़ रुपए के आसपास आएगा.
Happy Rose Day 2023: वैलेंटाइन डे वीक शुरू हो गया है. आज इस खास सप्ताह का पहला दिन है, जिसे रोज़ डे (Rose Day) कहा जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब का फूल देते हैं. इस खास दिन पर आप अपने प्रेमी को कौन सा गुलाब देते हैं, इस पर भी सबकी नज़र रहती है. लेकिन इस दुनिया में एक ऐसा गुलाब है, जिसे आप चाह कर भी अपने प्रेमी को नहीं दे सकते, क्योंकि इसकी कीमत ही इतनी ज्यादा है. इस फूल की कीमत इतनी है कि अंबानी और अडानी भी अपनी पत्नी को ये फूल देने से पहले सौ बार सोचेंगे. आज हम आपको इसी फूल के बारे में बताएंगे.
कौन सा गुलाब है ये?
इस गुलाब का नाम जूलियट रोज (Juliet Rose) है. ये दिखने में बेहद खूबसूरत होता है. इसका रंग सफेद, गुलाबी और पीले का मिक्स होता है. सबसे खास बात की ये गुलाब जिस तरह से खिलता है, उस तरह से कोई भी और गुलाब नहीं खिलता है. देखने में ये फूल एक दम भरा भरा लगता है. सबसे बड़ी बात कि इस फूल को खिलनें एक दो साल नहीं, बल्कि पूरे 15 साल लगते हैं. इस गुलाब की खुशबू इतनी ज्यादा तेज होती है कि अगर आप इसके आसपास से भी गुजर जाएं तो आप महकने लगते हैं.
128 करोड़ रुपये है इस फूल की कीमत
फाइनेंस ऑनलाइन की एक रिपोर्ट मुताबिक, एक जुलियट रोज़ की कीमत करीब 15.8 मिलियन डॉलर है. यानी अगर इसे आज भारतीय रुपए में कन्वर्ट करें तो ये करीब 128 करोड़ रुपए के आसपास आएगा. इस गुलाब की कीमत इतनी ज्यादा इसलिए होती है क्योंकि इसे खिलने में कम से कम 15 साल लगता है. इस गुलाब को एप्रिकोट-ह्यूड हाइब्रिड कहा जाता है. 2006 में जब ये फूल फहली बार खिला तो उस वक्त इसकी कीमत लगभग 90 करोड़ रुपए थी.
इस फूल की खोज किसने की
इस गुलाब की खोज डेविड ऑस्टिन ने की थी. इसे उन्होंने कई तरह के गुलाबों को मिलाकर बनाया था. डेविड ऑस्टिन की Website के मुताबिक, उनके इस खास गुलाब की खुशबू चाय की हल्की-हल्की महक और किसी परफ्यूम की खुशबू जैसी होती है. डेविड ऑस्टिन का कहना है कि उनके इस गुलाब की कीमत इतनी ज्यादा इसलिए है क्योंकि इसे उगाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है और ये इनके अलावा कोई और नहीं उगाता है.
ये भी पढ़ें: भारतीय हीरे ने बना दिया इसे दुनिया की सबसे महंगी अंगूठी, कीमत 600 करोड़ से ज्यादा