Lost Prime Minister: बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी, मॉर्निंग कंसल्ट के ताजा सर्वे Global Leader Approval Ratings के अनुसार, लोकप्रिय ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट में पीएम मोदी ने जो बाइडेन, ऋषि सुनक सहित 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़कर सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता का खिताब हासिल किया है. 78% रेटिंग के साथ पीएम मोदी ने सर्वे में टॉप किया है. वैसे दुनियाभर में कई ऐसे प्रधानमंत्री हुए हैं, जो अलग-अलग वजहों के लिए जाने जाते हैं. जैसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को रात के दो बजे फांसी पर लटका दिया गया था. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे प्रधानमंत्री के बारे में बताएंगे, जो रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे. हैरान करने वाली बात तो यह है कि वह प्रधानमंत्री कभी न तो जिंदा वापस मिले और न ही उनकी लाश कभी मिली. 


तैराकी और मछली पकड़ने का था शौक
हेरोल्ड एडवर्ड होल्ट ऑस्ट्रेलिया के 17वें प्रधानमंत्री थे. उन्होंने 26 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री का पद संभाला था. ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री मेनजिस की सेवानिवृत्ति के बाद एडवर्ड निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. उन्होंने उसी साल बाद में हुए आम चुनाव में भी हिस्सा लिया था और भारी मतों से जीत हासिल की थी. हेरोल्ड एडवर्ड को तैराकी और मछली पकड़ने का बहुत शौक था. 


बात है 17 दिसंबर 1967 की, जब विक्टोरिया के शेविओट बीच पर तैरने के दौरान हेरोल्ड एडवर्ड होल्ट अचानक गायब हो गए. उन्हें ढूंढने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं लगा. आखिरकार 20 दिसंबर 1967 को हेरोल्ड एडवर्ड होल्ट को आधिकारिक तौर पर मृत घोषित कर दिया गया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनका शव आज तक नहीं मिल पाया. 


आज तक रहस्य है उनका गायब होना
होल्ट के रहस्यमय तरीके से गायब होने को लेकर कई तरह की बातें हुई. कोई कहता कि उन्हें शार्क खा गई होगी तो किसी ने उनके गायब होने को हत्या कहा. वहीं बहुत सारे लोग यह भी कहते हैं कि उन्होंने आत्महत्या कर ली होगी. जबकि, कुछ लोगों का कहना है कि होल्ट को यूएफओ उठा ले गया होगा. हालांकि, ये सिर्फ मनगढ़ंत बातें ही हैं, क्योंकि अभी तक इनमें से किसी की भी पुष्टि नहीं हुई है. होल्ट का गायब होना आज भी एक रहस्य बना हुआ है. 


यह भी पढ़ें - लंबे समय तक कार खड़ी कर रहे हैं तो हैंडब्रैक नहीं लगाना चाहिए... जानिए ऐसा क्यों कहा जाता है?