हैरी पॉटर दुनिया की उन चुनिंदा सीरीज में से एक है जिसके चाहने वाले करोड़ों में है. चाहे हैरी पॉटर फिल्म हो या फिर नॉवेल दोनों को रिलीज के बाद खूब प्यार मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे जुड़ी चीजों की मांग अब भी बहुत ज्यादा है. दरअसल, आज ही हैरी पॉटर सीरीज की एक दुर्लभ किताब नीलाम हुई है जो लाखों में बिकी है. चलिए आपको पूरी बात विस्तार से समझाते हैं.


क्या नाम है इस किताब का?


हम जिस किताब की बात कर रहे हैं उसका नाम है हैरी पॉटर एंड द फिलोसोफर्स स्टोन. इसे आज यानी 26 फरवरी को नीलाम किया गया. सबसे खास बात ये है कि इस किताब को कई साल पहले आइल ऑफ वाइट RSPCA दुकान को दान में दे दिया गया था. इस किताब को युनाइटेड किंगडम के स्टैफोर्डशायर में हैनसन नीलामी घर द्वारा बेची गई.


कितने में बिकी ये किताब


हैरी पॉटर की इस किताब की जब नीलामी शुरू हुई तो इसकी शुरूआती बोली, 4200 पाउंड यानी करीब 4 लाख रुपये से शुरू हुई. हालांकि, कुछ ही देर में बोली लगाने वालों ने इसके लिए ऊंची बोली लगानी शुरू कर दी. इस किताब के लिए जो अंतिम बोली लगाई गई वो 7500 पाउंड की थी. इसे भारतीय रुपयों में बदलें तो ये करीब 7.88 लाख रुपये होगी. हालांकि, नीलामी से पहले इस किताब के बिकने का जो अनुमान था वो 7 हजार से 10 हजार पाउंड के बीच था.


इस किताब की सबसे खास बात ये थी कि इतने सालों के बाद भी इस किताब को बेहद अच्छी तरह से संरक्षित रखा गया था. वहीं हैरी पॉटर की अन्य किताबों की नीलामी की बात करें तो उन्हें भी लाखों रुपये में नीलाम किया गया था. जैसे पिछले साल जुलाई में 'हैरी पॉटर एंड द फिलोसोपर्स स्टोन' के पहले 500 एडिशन में से एक किताब नीलामी हुई थी जिसे 10,500 पाउंड यानी लगभग 11 लाख रुपये में खरीदा गया था. जबकि, मार्च 2022 में हैरी पॉटर की एक और पुरानी किताब नीलाम हुई थी और इसकी बोली लगभग 72 लाख रुपये लगी थी.


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के नक्शेकदम पर चलकर कंगाली की कगार पर आया ये देश, बेचना पड़ रहीं अपनी कीमती संपत्तियां