चुनाव आयोग की तरफ से जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें दोनों जगह तारीखों का ऐलान कर दिया गया. हरियाणा में एक ही चरण में मतदान होगा, जिसके लिए एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, वहीं जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान हो रहा है. पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और तीसरा एक अक्टूबर को होगा. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आयोग ने दोनों प्रदेशों को लेकर कई तरह की जानकारियां भी दीं. जिनमें हरियाणा को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई. 


इतने वोटर लगा चुके हैं शतक
दरअसल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा में इस बार कुल कितने वोटर्स हैं, इसी दौरान उन्होंने ऐसे वोटर्स की संख्या का भी खुलासा कर दिया जो 100 साल की उम्र को पार कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस बार हरियाणा में 10 हजार 321 ऐसे मतदाता हैं जो शतक पूरा कर चुके हैं. यानी इन वोटर्स की उम्र 100 साल या फिर उसके पार हो चुकी है. 


फिटनेस के मामले में सुपरहिट हरियाणा
हरियाणा राज्य के लोगों को उनकी ताकत और मजबूती के लिए जाना जाता है. यहां लोग खूब दूध, दही और घी खाते हैं. यही वजह है कि पहलवानी से लेकर तमाम खेलों में हरियाणा सबसे आगे खड़ा होता है. यही फिटनेस अब इस आंकड़े में भी नजर आ रही है. जहां 10 हजार से ज्यादा लोग 100 साल की उम्र में भी फिट हैं. 


मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में पोलिंग बूथ
हरियाणा विधासभा चुनाव के ऐलान के साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से ये भी बताया गया कि लोगों की सुविधा और वोटिंग बढ़ाने के लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में मल्टी स्टोरी बिल्डिगों में ही पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. इससे तमाम लोगों को वोट डालने में सुविधा होगी और ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने पहुंचेंगे. 


चुनाव आयुक्त की तरफ से बताया गया कि हर पोलिंग बूथ पर पानी और ऐसी तमाम सुविधाएं होंगीं, जिनकी लोगों को जरूरत पड़ती है. इसके अलावा 85 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को घर से ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी.