World Worst Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में भगदड़ के चलते कई लोगों ने अपने अपनों को खो दिया है. अब तक इस हादसे में 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. मरने वालों की संख्या समय के साथ बढ़ती जा रही है. लोग अस्पताल के बाहर अपनों की तलाश कर रहे हैं, तो कोई वहां खड़े होकर सिर्फ लाशें गिन रहा है. कईयों की तो अबतक पहचान नहीं हो सकी है. सरकार ने इन लोगों की मृतक सूची जारी की है. मरने वालों की संख्या को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना भयावह था. ऐसे में चलिए आज दुनियाभर में हुई कुछ ऐसी ही भगदड़ की घटनाओं के बारे में जानते हैं जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.


दुनिया में घटी भयावह भगदड़ की घटनाएं


दक्षिण कोरिया: 2022 में दक्षिण कोरिया के सियोल में 30 अक्टूबर की रात हैलोवीन समारोह के दौरान भगदड़ मच गई थी. जिसमें कम से कम 151 लोगों की जान चली गई थी.


ब्रिटेन: अप्रैल 1989 में ब्रिटेन में कुछ ऐसा ही हादसा देखने को मिला. दरअसल यहां शेफील्ड के हिल्सबोरो स्टेडियम में लिवरपूल और नॉटिंघम फॉरेस्ट के बीच इंग्लिश एफए कप सेमीफाइनल मैच चल रहा था उस समय प्रशंसकों ने अवरोधकों को कुचल दिया और आगे बढ़ गए. इस दौरान भगदड़ मच गई. जिसमें 96 लोग मारे गए और कम से कम 200 घायल हो गए थे.


मक्का: जुलाई 1990 में मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का के पास सऊदी अरब के अल-मुआइसिम सुरंग के अंदर, हर साल की तरह हज यात्रा चल रही थी, लेकिन इसके आखिरी में इस्लाम के सबसे महत्वपूर्ण त्योहार ईद-उल-अजहा के दौरान भगदड़ मच गई. जिसमें 1,426 तीर्थयात्री कुचलकर मर गए.


सऊदी अरब: मई 1994 में भी हज के दौरान भीषण हादसा देखने को मिला. इस हादसे में दमरात ब्रिज के पास भगदड़ में 270 लोगों की मौत हो गई. ये वही क्षेत्र है जहां तीर्थयात्री शैतान के प्रतीक पत्थरों के ढेर पर पत्थर फेंकते हैं.


सऊदी अरब: अप्रैल 1998 में भी सऊदी अरब में भगदड़ की घटना देखने को मिली थी. जिसमें 191 मुस्लिम यात्रियों की कुचलकर मौत हो गई थी.


अफ्रीका: मई 2001 में अफ्रीका में सबसे बुरी फुटबॉल घटनाओं में से एक घटी. जब यहां अकरा के मुख्य फुटबॉल स्टेडियम में पुलिस द्वारा दंगाई प्रशंसकों पर आंसू गैस छोड़े जाने से मची भगदड़ में कम से कम 126 लोग मारे गए.


सऊदी अरब: फरवरी 2004 में भी जमारात ब्रिज के पास शैतान को पत्थर मारने की हज रस्म के दौरान भगदड़ में 251 मुस्लिम तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी.


इंडोनेशिया: अक्टूबर 2022 में इंडोनेशिया के एक फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ में कम से कम 125 लोगों की मौत हो गई और 320 से अधिक लोग घायल हो गए थे.


यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज में बेरिल साइक्लोन जैसे हर साल कितने आते हैं तूफान, कैसे रहते हैं वहां के लोग?