भूत प्रेतों की बात पर अब लोग विश्वास नहीं करते. विज्ञान और फैक्ट पर तर्क देने वाले लोग इसे सिरे से खारिज करते हैं. हालांकि, इसके बाद भी इस दुनिया में लाखों करोड़ों लोग ऐसे हैं जो ऐसी बातों पर विश्वास करते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक जगह के बारे में बताने वाले हैं जिसे भूतिया झरना कहा जाता है. यह झरना उत्तर प्रदेश के बगल वाले राज्य में है. लेकिन यहां टूरिस्ट तो छोड़िए लोकल लोग भी जाने से पहले सौ बार सोचते हैं. चलिए आपको इस झरने की पूरी कहानी बताते हैं.


कहां है ये झरना?


हम जिस झरने की बात कर रहे हैं वो झारखंड में स्थित है. सबसे बड़ी बात की ये झारखंड का सबसे ऊंचा झरना है. इसे हुंडरू वॉटरफॉल कहा जाता है. देखने में यह झरना बहुत सुंदर है. यहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं. हालांकि, ये पर्यटक सुर्यास्त के बाद इस झरने के पास रुकने की हिमाकत नहीं करते. दरअसल, यहां के लोकल लोग इसे भूतिया झरना मानते हैं.


क्यों मानते हैं भूतिया झरना


स्थानीय लोग इसे डरावना मानते हैं. दरअसल, ये झरना खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी खतरनाक भी है. यहां हादसों की वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इसके बाद से ही इस जगह को हॉन्टेड माना जाने लगा. दरअसल, इस झरने के नीचे ढेर सारे गड्ढे मौजूद हैं और लोग यहां नहाते समय कई बार इन गड्ढों में चले जाते हैं और अपनी जान गंवा बैठते हैं.


जाने वालों को सलाह


अगर आप इस झरने के पास घूमने जाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ख्याल आपको रखना चाहिए. झरने में वहीं नहाएं जहां और लोग नहां रहे हों, उस तरफ बिल्कुल भी ना जाएं जहां जाने से आपको मना किया जा रहा हो. वहीं झरने के करीब खड़े होकर सेल्फि लेने के चक्कर में लापरवाही बिल्कुल ना करें. ये आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है.


ये भी पढ़ें: भारत की इन नदियों से बुझती है पाकिस्तान की प्यास, पानी रोक दिया जाए तो प्यासे रह जाएंगे पाकिस्तानी