पुरुषों को हर माह बाल कटवाने की जरुरत पड़ जाती है तो महिलाएं भी अपनी लैंथ के हिसाब से समय-समय पर बाल कटवाती रहती है. ऐसे में क्या आपके मन में ये सवाल कभी कौंधा है कि यदि आप जिंदगी में कभी बाल कटवाएं ही ना तो? यानी जब से आपका जन्म हुआ तब से लेकर आपके बुढ़ापे तक यदि आप बाल नहीं कटवाते हैं तो वो बाल कितने लंबे होंगे? चलिए आज हम इसका जवाब जान लेते हैं.


हर साल इतने लंबे होते हैं बाल


Hair Growth: हर साल बालों की लंबाई एकक साल में 6 इंच से ज्यादा नहीं बढ़ती है. इसके अलावा देखें तो इनकी ग्रोथ 2 सालों तक ज्यादा नहीं बढ़ती है. फिर इसके बाद नए बाल आते हैं और पुराने बाल गिरने लगते हैं. ये प्रक्रिया हमारे जीवनकाल में चलती रहती है.


यदि कोई पूरी जिंदगी बाल न कटवाए तो कितने बढ़ेंगे?


यदि कोई व्यक्ति पूरी जिंदगी बाल नहीं कटवाता है तो उसके बालों की लंबाई उसकी शारीरिक संरचना और अनुवांशिकी पर निर्भर करती है. किसी भी व्यक्ति के एक साल में छह इंच बाल बढ़ते हैं तो सामान्य तौर पर देखें तो उसके महीने में आधा इंचा बाल बढ़ रहे हैं.


वहीं बाल झड़ने और बढ़ने की सामान्य प्रक्रिया भी चलती रहती है. ऐसे में सामान्य स्थिति में बाल न कटवाने पर ये 3 फीट या उससे ज्यादा बढ़ सकते हैं.


एक समय के बाद बालों का बढ़ना हो जाता है बंद?


बता दें कि बाल एक निश्चित प्लाइंट तक ही बढ़ते हैं. एक समय के बाद बालों की ग्रोथ होना खुद ही बंद हो जाती है. जैसा कि हमने बताया कि बालों की लंबाई 3 फीट या इससे ज्यादा ही हो सकती है. सामान्य तौर पर बाल इतने ही बढ़ते हैं, हालांकि किसी-किसी व्यक्ति की शारीरिक संरचना के हिसाब से ये ज्यादा या कम भी हो सकते हैं.    


यह भी पढ़ें: कितना खतरनाक होता है पेपर स्प्रे, आखिर इसमें क्या भरा जाता है, जिससे हो सकती है दिक्कत?