दिल में तीर लगता ही क्यों दिखाया जाता है, भाला या बंदूक की गोली क्यों नहीं?
14 फरवरी का इंतजार हर प्रेमी जोड़ों को होता है.क्या आप जानते हैं कि प्रेम में जो लोग दिल में तीर लगा हुआ इमोजी इस्तेमाल करते हैं, उसका क्या मतलब? दिल में तीर की जगह बंदूक का इस्तेमाल क्यों नहीं होता?

अधिकांश इंसान को फरवरी महीने का इंतजार रहता है. जहां एक तरफ फरवरी महीने में मौसम बदलता है, वहीं दूसरी तरफ लवर्स और प्रेमी जोड़ों को फरवरी महीने की 14 तारीख का इंतजार रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रेमी जोड़ों से लेकर मैरिड कपल्स वेलेंटाइन पर जिस तीरे वाले इमोजी का इस्तेमाल करते हैं, वो कहां से आया है. आज हम आपको बताएंगे कि प्यार वाले इमोजी में तीर का इस्तेमाल ही क्यों किया जाता है, इसके लिए भाला या बंदूक की गोली का इस्तेमाल क्यों नहीं होता है.
वेलेंटाइन डे
सोशल मीडिया आने के बाद से वेलेंटाइन डे का क्रेज और बढ़ चुका है. अब प्रेमी जोड़े एक दूसरे को चिट्ठी, गिफ्ट के साथ आसानी से सोशल मीडिया के जरिए इमोजी भी भेज पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्यार को दिखाने के लिए कई तरह के इमोजी मौजूद हैं. इनमें से कुछ लव आकार के हैं, कुछ किस करते हुए हैं, वहीं एक इमोजी ऐसा भी है, जिसमें दिल के बीच में एक तीर जाता हुआ दिखता है. इस इमोजी का इस्तेमाल भी प्यार को दिखाने के लिए किया जाता है.
दिल वाले इमोजी में तीर
क्या आपके मन में भी कभी ऐसा सवाल उठता है कि दिल वाले इमोजी के बीच में तीर क्यों होता है? तीर के जगह भाला, बंदूक की गोली या और कुछ क्यों नहीं होता है. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे. हालांकि दिल वाले इमोजी में तीर का मतलब प्यार को दर्शाता है और यह दर्शाता है कि आप प्यार भेज रहे हैं. दिल के साथ तीर वाला इमोजी वेलेंटाइन डे पर भेजे जाने वाले इमोजी में से एक है.
कैसे हुआ तीर वाले इमोजी का इस्तेमाल
अब सवाल ये है कि तीर वाले इमोजी की शुरूआत कैसे हुई थी. आपने सोशल मीडिया पर बहुत सारे ऐसे इमोजी देखे होंगे, जो आप शायद पहली बार देखे होंगे. लेकिन अगर आप याद करेंगे तो दिल के बीच में तीर लगे इमोजी की फोटो आपको बचपन से याद होगी. सोशल मीडिया आने से सालों और दशकों पहले भी इस तरह के फोटो का इस्तेमाल शादी-ब्याह में दुल्हा और दुल्हन का नाम लिखने के लिए किया जाता था. इसके अलावा 1990 के बाद जब गिफ्ट का चलन बढ़ा, तो भी दिल पर तीर लगे हुए इस फोटो को बाजार में जगह मिली थी.
तीर की जगह भाला क्यों नहीं?
अब दिल के बीच में तीर की जगह बंदूक की गोली,भाला क्यों नहीं है, इसको लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन हां, प्यार के लिए दिल के आकार का इस्तेमाल दशकों से हो रहा है. माना जाता है कि पहले के समय अधिकांश लोगों के पास आसानी से धनुष-तीर ही मौजूद था. दिल में तीर के होने के पीछे एक वजह ये भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:बीजेपी सांसद सूर्या ने HTT-40 Trainer उड़ाकर दिखाया 'तेजस्वी' अवतार, क्या आम आदमी भी उड़ा सकता है फाइटर जेट?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

