भारत ही नहीं दुनिया के इन 6 देशों में बारिश ने कहर ढाया हुआ है, आखिर क्यों कुदरत का कहर टूट रहा है!
सिर्फ भारत और जापान ही नहीं, अमेरिका भी भारी बारिश से परेशान है. वहां की सड़कों पर इस वक्त नदी बह रही है. अमेरिका का ओक्लाहोमा राज्य बारिश से सबसे ज्यादा जूझ रहा है.
भारत इस वक्त बारिश से बेहाल है. यहां के कई शहरों में हो रही मूसलाधार बारिश ने सड़कों को नदियों में तब्दील कर दिया है. पहाड़ी राज्यों में तो लैंडस्लाइड की समस्या की वजह से परेशानी और बढ़ गई है. उत्तराखंड, हिमाचल जैसे राज्यों में भूस्खलन की वजह से यातायात बाधित हो गया है. दिल्ली, नोएडा, मुंबई जैसे शहरों में इस वक्त हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. हालांकि, बारिश से सिर्फ भारत ही बेहाल नहीं है. बल्कि दुनिया के ये 6 देश भी भारी बारिश के कहर से परेशान हैं. इनमें स्पेन, अमेरिका, जापान, पाकिस्तान, चीन और नेपाल भी हैं.
जापाना में क्या हालात हैं?
जापान इस वक्त भारी बारिश की कहर से जूझ रहा है. वहां मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ 6 लोगों की मौत का कारण बन गई. जापान के मौसम विभाग ने देश के क्यूशू और चुगोकु के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है और लोगों से कहा है कि इन इलाकों से दूरी बनाए रखे.
अमेरिका भारी बारिश से बेहाल
सिर्फ भारत और जापान ही नहीं, अमेरिका भी भारी बारिश से परेशान है. वहां की सड़कों पर इस वक्त नदी बह रही है. अमेरिका का ओक्लाहोमा राज्य बारिश से सबसे ज्यादा परेशान है. वहां की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. न्यूयॉर्क में भी सड़कें बाढ़ की चपेट में आ गई हैं. जबकि अगर बात करें स्पेन की तो वहां भी सड़कों पर बाढ़ का पानी और कीचड़ बहता दिख रहा है. कई जगह तो ये पानी और कीचड़ घरों में घुस गया है. इस पानी के बहाव का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसकी चपेट में आने के बाद सड़क पर खड़ी गाड़ियां भी बह गईं.
चीन, नेपाल और पाकिस्तान की भी हालत खराब है
भारत, अमेरिका, स्पेन, जापान के अलावा चीन, नेपाल और पाकिस्तान भी भारी बारिश के कहर से जूझ रहा है. इन देशों में भी भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड ने कई लोगों की जान ले ली है.
ये भी पढ़ें: जब चीन में बेरहमी से हुआ गौरैया का कत्लेआम, सवा तीन करोड़ लोगों ने जान गंवाकर चुकाई थी कीमत!