एक रिवाज ऐसा भी... यहां दुल्हन ने दुल्हे को वाइन नहीं पिलाई तो शादी नहीं होती पूरी
दुनिया में शादी की अजीबोगरीब रस्में निभाई जाती हैं, उन्हीं में से एक रस्म के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जहां वाइन के बिना शादी पूरी नहीं मानी जाती.
शादी को लेकर अलग-अलग जगहों पर रीति-रिवाज विभिन्न होते हैं. कहीं पर जूते चुराई की रस्म निभाई जाती है तो कहीं दुल्हन के भाई दूल्हे को अपने कंधों पर बैठाकर मंडप तक ले जाते हैं, लेकिन कुछ जगहों पर ऐसे भी रीति-रिवाज फॉलो की जाती है. जिसके बारे में सोचकर ही आप हैरान रह जाएंगे. कई देश ऐसे हैं जहां शादी से जुड़ी अतरंगी परंपराएं हैं. शादी को लेकर कुछ ऐसी ही परम्पराओं के बारे में हम जानकारी दे रहे हैं.
नाइजीरिया में एक अजीब परंपरा ये है कि यहां जबतक दुल्हन दुल्हे को वाइन नहीं पिलाती है, तब तक शादी पूरी नहीं मानी जाती है. जबकि हम भारत में कई ऐसी घटनाएं देख चुके हैं जहां शराब पीने को लेकर मारपीट या हंगामा मच जाता था, लेकिन यहां ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. दुल्हन खुद ही अपने हाथों से दूल्हे को वाइन पिलाती है. इसके बाद सभी मेहमानों को दिया जाता है.
दुल्हन के घरवाले लेकर आते हैं वाइन
इस अजीब परंपरा में ये भी खास है कि दुल्हन की तरह से ही वाइन लेकर आई जाती है. दुल्हन के घरवालों की तरफ से लाई गई वाइन की बोतल पर ही शादी मान्य होती है. अगर कोई अन्य वाइन की बोतल लेकर आता है तो इसे एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. अगर दुल्हन के घरवाले वाइन लाना भूल जाते हैं तो इसके बिना शादी को अधूरा माना जाता है और फिर शादी नहीं होती है.
सभी मेहमानों को दी जाती है वाइन
दुल्हन द्वारा दूल्हे को वाइन पिलाने के बाद वाइन की ग्लास सभी मेहमानों को दी जाती है. सभी मेहमान जबतक वाइन पी नहीं लेते हैं, तबतक ये शादी पूरी नहीं होती है. दूल्हे और सभी मेहमानों के वाइन पी लेने के बाद शादी संपन्न मानी जाती है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाती है.
दुल्हन के जूती में शराब पीने का रिवाज
यूक्रेन में शादी का एक ऐसा रिवाज है, जहां दुल्हन की जूती में शराब डालकर पिलाई जती है. दरअलस भारत में शादी के दौरान दूल्हे का जूता चुराया जाता है, लेकिन यूक्रेन में दुल्हन की जूती चुराते हैं और फिर चुराने वाला शख्स लोगों को उसी जूती में शराब पिलाता है. ये शराब शादी में आए सभी लोगों को पिलाई जाती है.
यह भी पढ़ें: EVM के लिए कितनी जरूरी होती है बर्न्ट मेमोरी, कितने समय तक सुरक्षित रहता है डाटा