स्विमिंग पूल का क्रेज सबसे ज्यादा होता है. गर्मी आने के साथ ही होटल से लेकर रिजॉर्ट तक स्विमिंग पूल में नहाने का क्रेज रहता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पानी के अलावा बियर का स्विमिंग पूल भी लोग नहाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. जी हां, बियर का स्विमिंग पूल है. आज हम आपको बताएंगे कि बियर का स्विमिंग पूल कहां पर है.


स्विमिंग पूल


गर्मी आने के साथ ही दुनियाभर में स्विमिंग पूल का क्रेज बढ़ जाता है. गर्मी के कारण लोग होटल, रिजॉर्ट समेत अन्य जगहों पर लोग स्विमिंग पूल में नहाने लोग जाते हैं. गर्मी में स्विमिंग पूल में नहाने से लोगों को गर्मी से काफी आराम मिलता है. आपने देखा होगा कि अधिकांश बड़े होटलों और रिजॉर्ट में स्विमिंग पूल होते हैं, गर्मी के वक्त अधिकांश लोग स्विमिंग पूल वाले होटलों में जाना पसंद करते हैं, जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिल सके. 


बियर


दुनियाभर में शराब पीने वाले लोगों कमी नहीं है. कई देशों में लोग गर्मी के वक्त सबसे ज्यादा बियर पीना ही पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि बियर का स्वीमिंग पूल है, जहां पर लोग नहाते हैं.जी हां, आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां पर बियर का स्वीमिंग पूल है. 


ये भी पढ़ें: मुसलमान क्यों पहनते हैं जालीदार सफेद टोपी? ये है इसके पीछे का कारण


बियर का स्विमिंग पूल


ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा स्वीमिंग पूल है, जिसके अंदर पानी नहीं बीयर होता है. इस स्वीमिंग पूल में लोग बड़े शौक से आते हैं और स्वीमिंग का लुत्फ उठाते हैं. ऑस्ट्रिया के टेरेंट्ज में दुनिया का पहला बीयर स्वीमिंग पूल शुरू हुआ है. टेरेट्ज की शलोस स्टारर्कनबर्गर ब्रेवरी में ऐसे 7 स्वीमिंग पूल हैं, जो 13 फीट लंबे हैं. इस बीयर में नहाने के लिए आपको 16518 रुपये देने होते हैं. वैसे ये भी माना जाता है बीयर त्वचा को कैल्शियम और विटामिन देकर उसे नर्म करती है. इससे रक्तचाप भी सुधरता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीयर स्वीमिंग पुल्स को एक प्राचीन महल में बनाया गया हैं. यहां बीयर में नहाने का साथ-साथ आप फ्रेश बीयर का ऑडर करके पी भी सकते हैं.


ये भी पढ़ें: इन देशों में एक हजार से अधिक हैं एयरपोर्ट, यहां आते हैं दुनियाभर से पर्यटक


बियर एक्सपायरी


हर बियर की एक्सपायरी डेट अलग-अलग होती है. हालांकि आमतौर पर ज्यादातर बीयर 6 महीने के भीतर एक्सपायर हो जाती है. इसलिए बीयर खरीदते समय उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट जरूर चेक करना चाहिए. वहीं अगर बीयर एक्सपायर है और कहीं से लीक कर रही है, तो उसे कभी नहीं खरीदना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आपने खराब बीयर पीया है, तो आपको फूड प्वाइजनिंग हो सकती है. इसके अलावा आप गंभीर रूप से बीमार भी हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें: अगर आपने एक्सपायरी डेट वाली बियर पी ली तो क्या होगा? ये रहा जवाब