यहां शादी से पहले करना होता है बच्चा, पढ़िए भारत में शादी की कुछ अजीबों-गरीब प्रथाओं के बारे में
भारत में शादियों को लेकर अलग-अलग प्रथाएं हैं. कहीं सारे भाई एक ही लड़की से शादी करते हैं तो कहीं मामा-भांजी की शादी को सबसे उत्तम माना जाता है.
Marriage: भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है. यहां हर धर्म और जाति के लोग रहते हैं. सभी आपस में प्रेम से मिलकर रहते हैं और अपने-अपने रीति-रिवाजों को निभाते हैं. भारत में जिस तरह अलग-अलग जनजातियां रहती हैं, उसी तरह उनकी परंपराएं भी अलग-अलग होती हैं. लेकिन शादी के मामले में कई प्रथाएं बड़ी ही अनोखी हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही अनोखी प्रथाओं के बारे में बताने जा रहे हैं...
सब भाइयों की होती है एक ही लड़की से शादी
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सभी भाई एक साथ एक लड़की से शादी करते हैं. सदियों पुरानी इस प्रथा को यहां की भाषा में घोटुल प्रथा कहते हैं. जिसके चलते सभी भाई एक साथ एक लड़की से शादी करते हैं. मान्यता है कि किन्नौर जिले की गुफाओं में महाभारत काल के दौरान पांडवों ने द्रौपदी और मां कुंती के साथ अज्ञातवास के कुछ पल में बिताए थे.
यहां एक से ज्यादा शादी करती हैं महिलाएं
मेघालय की खासी जनजाति में शादी को लेकर एक अनोखी प्रथा प्रचलित है. यहां की प्रथा के अनुसार एक महिला जितनी चाहे उतनी शादियां कर सकती हैं. इतना ही नहीं, वह महिला चाहे तो शादी के बाद अपने पतियों को ससुराल में ही रख सकती हैं.
ममेरे फुफेरे भाई बहन की शादी
छत्तीसगढ़ की धुरवा आदिवासी जनजाति में भाई-बहन आपस में शादी करते हैं. यहां ममेरे फुफेरे भाई बहन के बीच शादी होती है. जो लोग शादी का प्रस्ताव आने पर मना करते हैं, उन पर जुर्माना भी लगाया जाता है.
यहां मां बनने के बाद ही हो सकती है शादी
राजस्थान के उदयपुर, सिरोही, पाली जिलो और गुजरात में रहने वाले गरासिया जनजाति के लोग गुजराती, मारवाड़ी, मेवाड़ी और भीली भाषा बोलते हैं. यहां पर शादी से पहले लड़के लड़कियां एक साथ रहते हैं. उसके बाद अगर उन्हें बच्चा पैदा नहीं होता है तो उस रिश्ते को मान्यता नहीं मिलती है.
मामा-भांजी में शादी
दक्षिण भारतीय समाज में सगे मामा-भांजी की शादी को काफी अच्छा माना जाता है. दरअसल, इस प्रथा के पीछे जमीन-जायदाद को मुख्य वजह मानी जाती है. कहा जाता है कि बहन मायके में हक न मांगे इसलिए उसका भाई ही उसकी बेटी को ब्याह कर ले आता है.
यह भी पढ़ें - बाल जितना बारीक सोलर पैनल होगा कपड़े पर फिट, उससे बनेगी बिजली! ये है वैज्ञानिकों की तैयारी