Diabetes: इस पाकिस्तानी शख्स की क्यों आ गई कोमा जाने की नौबत, आप भी बरतें ये सावधानी
डायबिटीज के नियंत्रण के लिए बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. डायबिटीज अधिक होने से पेशेंट कोमा में जा सकता है. समय समय पर डायबिटीज की जांच कराते रहें
![Diabetes: इस पाकिस्तानी शख्स की क्यों आ गई कोमा जाने की नौबत, आप भी बरतें ये सावधानी high sugar level pakistani patient can go into coma. Diabetes: इस पाकिस्तानी शख्स की क्यों आ गई कोमा जाने की नौबत, आप भी बरतें ये सावधानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/e1e2aff9257fdb03ae4dde267b476b011668399464188601_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diabetes Symptoms: खराब लाइफ स्टाइल कई बीमारियों का कारक है. हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज ऐसी ही बीमारियां हैं. यदि समय रहते लाइफ स्टाइल न सुधारी जाए. डॉक्टर से कंसल्ट न किया जाए तो स्थिति गंभीर हो सकती है. डायबिटीज साइलेंट किलर के तौर पर जानी जाती है. ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ है तो यह धीरे धीरे बॉडी के सभी पार्ट को डैमेज करना शुरू कर देती है. इसका एक खतरा यह भी है कि डायबिटीज बहुत अधिक कम होने और बहुत अधिक होने पर डायबिटीक कोमा की स्थिति आ सकती है. दुबई में रहने वाले एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. यदि समय पर उसे इलाज न मिलता तो डायबिटीज रोग उसकी जान पर बन सकता था.
शुगर लेवल हो गया 730 mg/dl
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी निवासी मोहम्मद रजाक दुबई में रहते हैं. उनकी उम्र 47 साल है. वर्ष 2021 में डॉक्टर के कहने पर जांच कराई तो उन्हें डायबिटीज की पुष्टि हुई. कुछ दिनों पहले ही रजाक को धुंधला दिखाई देने लगा था. एक दिन चक्कर आने लगा और बेहोशी की नौबत आ गई. हालत अधिक बिगड़ने पर परिजन तुरंत उन्हें एस्टर अस्पताल ले गए. अस्पताल में तुरंत रजाक की मेडिकली जांच की गई. जांच करने पर उनका ब्लड शुगर लेवल 730 mg/dl आया. जबकि सामान्य व्यक्ति में यह 80 से 140 mg/dl तक होनी चाहिए. रजाक का शुगर लेवल 5 गुना तक बढ़ गया था.
कैसे आई डायबिटीक कोमा में जाने की नौबत
रजाक पिछले 20 सालों से यूएई में काम कर रहे हैं. 2021 में डायबिटीज होने पर डॉक्टर के कहने पर दवा शुरू कर दी. पिछले कुछ दिनों से दवा नहीं ले रहे थे. हाल में उन्हें चक्कर आने, सिर भारी पन, बेहोशी की स्थिति बनी. एस्टर अस्पताल के डायबिटीज विशेषज्ञ ने बताया कि रजाक ने पिछले कई दिनों से दवा लेना बंद कर दी थी. इसके अलावा नार्मल व्यक्ति की तरह खाना खा रहे थे. मीठी चीजों का खूब सेवन करने लगे थे. किसी तरह का कोई परहेज नहीं था इसलिए ब्लड शुगर लेवल बढ़ता चला गया. यदि थोड़ी और देर हो जाती तो रजाक के डायबिटीक कोमा में जाने की स्थिति बन जाती.
4 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा
रजाक का ब्लड शुगर लेवल इतना बढ़ गया था कि खुद रजाक की हालत देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. इलाज न मिलने पर रजाक की हालत और अधिक बिगड़ सकती थी. डॉक्टरों ने बताया कि शुगर का 730 mg/dl लेवल बेहद खतरनाक है. अधिक शुगर लेवल देख उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट किया गया. शुगर लेवल नियंत्रित करने के लिए रजाक को 4 दिन तक भर्ती करना पड़ा. स्वस्थ होने के बाद रजाक को घर भेज दिया गया.
कैसे बढ़ जाता है शुगर लेवल
पैनक्रियाज इंसुनिल बनाने का काम करता है. इंसुलिन का काम ब्लड शुगर लेवल को एनर्जी में कनवर्ट करना है. यदि पैंक्रियाज इंसुलिन बनाना बंद कर देता है तो ब्लड शुगर लेवल एनर्जी में कनवर्ट नहीं हो पाता. इससे ब्लड में शुगर का लेवल बढ़ने लगता है. धीरे धीरे यही बढ़ा शुगर लेवल बॉडी के अन्य अंग जैसे लीवर, हार्ट, किडनी आदि को डैमेज करना शुरू हो जाते हैं.
यह भी पढ़े: Ghee In Winter: सर्दियों में 1चम्मच घी किसी जादू से कम नहीं, दूर रहेंगी सारी बीमारियां
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)