भारत में रहने के दौरान आपने क्राइम की खबर अक्सर सुना होगा. किसी ना किसी शहर में चोरी, हत्या, चेन छिनने की वारदात होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा क्राइम किस देश में होता है. आज हम आपको बताएंगे कि किस देश में क्राइम ज्यादा होता है और भारत क्राइम के मामले में किस नंबर पर है. 


इस देश में सबसे ज्यादा क्राइम 


जानकारी के मुताबिक दुनिया में सबसे अधिक क्राइम साउथ अमेरिका के वेनेजुएला में होता है. इस देश में अपराध पूरी दुनिया की अपेक्षा में सबसे अधिक होता है. 2019 के आंकाड़ों के मुताबिक अमेरिका के वेनेजुएला में चोरी और डकैती होना आम बात है. 2020 में जारी हुए एक रिपोर्ट के मुताबिक वेनेजुएला का क्राइम इंडेक्स 84.49 और सेफ्टी इंडेक्स में 15.51 था. वही दुसरे नंबर पापुआ न्यू गिनी है, जहां पर वेनेजुएला के बाद क्राइम अधिक होता है. 


वेनेजुएला और क्राइम


बता दे कि वेनेजुएला की राजधानी काराकास और देश में क्राइम अपने चरम पर होता है. कहा जाता है कि इस देश में अगर आप घूमने जाते है और आपके साथ कोई अपराध होता है, तो उस स्थिति में भी न्याय मिलने की उम्मीद नहीं होती है. हालांकि वहां पर स्थानीय लोगों का आरोप भी होता है कि पुलिस और अपराधियों की साठ गांठ बनी होती है.वहीं इस देश में दुनिया प्रति व्यक्ति हत्या दर शीर्ष पांच में से एक है. वहीं यहां चोरी और डकैती आम है. इसके अलावा विदेशी नागरिकों का अपहरण होटलों, अनधिकृत टैक्सियों और हवाई अड्डे के टर्मिनल से कर लिया जाता है. 


भारत 


जानकारी के मुताबिक भारत की आबादी लगभग 140 करोड़ पहुंच चुका है. ऐसी स्थिति में हर दिन भारत में क्राइम होना आम बात है. एक रिपोर्ट के मुताबकि सबसे अधिक क्राइम उत्तर-प्रदेश में होता हैं. वहीं जनसंख्या के मुताबिक उत्तर-प्रदेश में भी सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है. हालांकि बीते कुछ सालों से यूपा में क्राइम रेट कम हुआ है. दुनियाभर में भारत में क्राइम का नंबर 68वें नंबर पर आता है. एनसीआरबी के मुताबिक 2021 में 3,06,389 केस दर्ज किए गए थे, हालांकि ये आंकाड़ा 2019 के अपेक्षा कम था. बता दें कि भारत में दर्जनों रेप की घटनाएं होती है. साल 2019 और 2020 में सबसे अधिक रेप के केसे राजस्थान से आए हैं. वही दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश का नंबर आता है. महिलाओं के खिलाफ मारपीट, हिंसा सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में दर्ज किया जाता है. 


ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे महंगा रेस्टोरेंट, लाखों रुपये में मिलती है एक डिश