History of Queen Cleopatra : एक समय में दुनिया के विभिन्न देशों की सत्ता वहां के राजा महाराजाओं के हाथ में हुआ करती थी. शाही परिवार में राजा की गद्दी संभालने का अवसर बड़े बेटे को या फिर बड़ी बेटी को मिलता था. हालांकि, कुछ राजाओं की अकास्मिक मृत्यु के बाद उनकी पत्नियों ने भी महारानी के रूप में राज गद्दी संभाला था. आज हम आपको इतिहास की एक ऐसी ही रानी के बारे में बताएंगे, जिसे अपनी प्रजा और राज्य से ज्यादा खुद की चिंता थी. आपको यह जानकर शायद हैरानी हो कि यह महारानी खुद को खूबसूरत और जवान बनाए रखने के लिए गधी के दूध से स्नान किया करती थी.


बुद्धिमानी और खूबसूरती के थे विदेश तक चर्चे


यहां जिस महारानी की बात हो रही है, उसका नाम क्लियोपेट्रा (Queen Cleopatra) है. क्लियोपेट्रा को इतिहास की सबसे चालाक, बुद्धिमान और खूबसूरत रानी माना जाता है, जिसने मिस्र में 51 ईसा पूर्व से लेकर 30 ईसा पूर्व तक शासन किया था. अपनी बुद्धिमानी से क्लियोपेट्रा मिस्र को नई ऊंचाईयों पर ले गई थी. उसकी राजनीति के चर्चे देश सहित विदेश में भी होते थे.


700 गधियों के दूध से करती थी रोजाना स्नान


क्लियोपेट्रा जितनी बेहतरीन शासक तो थी ही, साथ ही वह ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक महिला भी थी. अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए रानी क्लियोपेट्रा रोजाना 700 गधियों के दूध से स्नान करती थीं. माना जाता है कि यह त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. क्लियोपेट्रा चेहरे पर अलग-अलग किस्म की जड़ी-बूटियों का लेप भी लगाया करती थी, जिससे उसकी त्वचा की चमक बढ़ जाती थी.


8 भाषाओं की थी जानकार


महारानी क्लियोपेट्रा खूबसूरत होने के साथ-साथ इतनी बुद्धिमान भी थी कि उन्हें ग्रीक के अलावा 8 अन्य भाषाओं का भी ज्ञान था. रानी क्लियोपेट्रा को इथियोपियाई, हिब्रू, अरामी, अरबी, सिरिएक, मेडियन, पार्थियन और लैटिन भाषाओं का अच्छा ज्ञान था, जिसके दम पर उन्होंने विभिन्ने देशों से अच्छे सम्बंध स्थापित कर लिए थे.


रानी क्लियोपेट्रा जब 18 वर्ष की थीं तो उनके पिता राजा टॉलेमी XII का की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद क्लियोपेट्रा ने मिस्र का सिंहासन संभाला और कला व व्यापार के सम्बंध में देश को बुलंदियों पर लेकर गई. रानी क्लियोपेट्रा को प्राचीन  विश्व की इकलौती ताकतवर महिला शासक के रूप में जाना जाता है.


राज जानने के लिए मर्दों से बनाती थी सम्बंध


रानी क्लियोपेट्रा इतनी शातिर थीं कि वो दूसरे देशों के रहस्य जानने और अपनी सेना में गद्दार लोगों का पता लगाने के लिए अक्सर पुरुषों के साथ सम्बंध बना लेती थी. ऐसा करके वो उन पुरुषों से अहम जानकारी हासिल करती थी. क्लियोपेट्रा का निधन 39 साल की उम्र में रहस्यमयी ढंग से हुआ था.


यह भी पढ़ें - चम्मच जैसा दिखने वाला ये जहाज पानी में हो जाता है सीधा खड़ा... जानिए ये किस काम आता है