आज नए साल यानी 2023 का पहला दिन है. हर तरफ लोग बाहें फैला कर इसका स्वागत कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस नए साल के पहले दिन को आप इतने हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं उसको कैलेंडर में पहली बार किसने डाला था, यानी वो कैलेंडर में कब और कैसे आया था. तो चलिए आज साल के पहले दिन आपको इसी से जुड़ी पूरी जानकारी देते हैं. इसके साथ ही आपको बताते हैं कि कैलेंडर का इतिहास क्या है और यह कब अस्तित्व में आया था.
कैलेंडर शब्द कैसे बना
कैलेंडर शब्द और उसकी उत्पत्ति को लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं, लेकिन जो सबसे ठोस है, वह यूनानी सभ्यता को लेकर है. कहते हैं कि चीन की युनानी सभ्यता में कैलेंड्स का अर्थ होता है चिल्लाना. यानी पुराने युनानी सभ्यता में कुछ लोग होते थे जिनका काम होता था मुनादी पीट कर ये बताना कि कल कौन सा दिन, तिथि और त्योहार है. ये लोग चिल्ला कर ही प्राकृतिक आपदा के बारे में भी लोगों को सूचित करते थे. इन्हीं लोगों के नाम पर ही कैलेंडर शब्द बना. जिसका अंग्रेजी में अर्थ हुआ, 'दैट हू कैलेंड्स इज कैलेंडर'. जबकि लैटिन भाषा में कैलेंड्स का अर्थ होता है हिसाब किताब करने का दिन. इसी हिसाब से दिन, महीनों और वर्षों का हिसाब किताब करने वाले को कैलेंडर कह दिया गया.
किसने बनाया था पहला कैलेंडर
आज पूरी दुनिया में जिस कैलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है, उसका आधार अगर देखा जाए तो वह रोमन सम्राट जूलियस सीजर का ईसा पूर्व के पहली शताब्दी में बनाया गया कैलेंडर ही है. यानी इसी कैलेंडर के हिसाब से साल का पहला दिन एक जनवरी भी बना. कहते हैं सीजर ने इस कैलेंडर को बनाने के लिए ज्योतिषी सोसिजिनीस की सहायता ली थी और इसे ईसा के जन्म से 46 साल पहले लागू किया गया था.
महीना और वर्ष कैसे बना
महीने के बनने के पीछे चंद्रमा का बहुत बड़ा रोल है. चंद्रमा का एक चक्र साढ़ें उनत्तीस दिन में पूरा होता है. इसी के हिसाब से महीने का निर्माण हुआ. वहीं सूर्य के चारों मौसम को मिलाकर एक वर्ष का निर्माण हुआ, जिसमें अब 365 दिन होते हैं. आपको बता दें हर जगह का कैलेंडर एक ही तरह का नहीं होता, क्योंकि पूरे पृथ्वी के अलग-अलग जगहों पर दिन और रात में बहुत भिन्नता होती है, इसी हिसाब से हर जगह के लोगों ने अपने हिसाब से कैलेंडर का निर्माण कराया. जबकि वर्ष की शुरुआत के लिए किसी बेहद महत्वपूर्ण घटना को आधार बनाया गया. जैसे विक्रम संवंत एक राजा के गद्दी पर बैठने की घटना से प्रभावित है तो वहीं एडी और बीसी ईसा के जन्म से प्रभावित है.
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं सबसे पहली आईसक्रीम कैसी थी? चावल से ऐसे बनाई गई थी..