चीन में तेजी से फैले ह्यूमन मेटानिमोवायरस (hMPV) वायरस ने एक बार फिर से दुनिया को चिंता में डाल दिया है. सभी देशों को ये डर है कि चीन से निकलने वाला ये वायरस दोबारा कहीं कोरोना वायरस जैसी महामारी का रूप न ले ले. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) कब किसी वायरस को महामारी घोषित करता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
चीन में फैला hMPV वायरस
कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद चीन ने एक बार फिर से दुनिया को डरा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक नए hMPV वायरस के कारण चीन हालात बिगड़ रहे हैं. इतना ही नहीं वहां के अस्पतालों के बाहर मरीजों की भीड़ लग रही है. बता दें कि ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMVP) कुछ-कुछ कोरोना वायरस जैसा ही लग रहा है. ये वायरस आमतौर पर सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा करता है. इतना ही नहीं यह वायरस छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को अपनी गिरफ्त में सबसे ज्यादा ले रहा है.वहीं इस वायरस की चपेट में आने से मरीजों में खांसी, बुखार, नाक बंद होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं.
भारत में अलर्ट
चीन में फैले hMPV वायरस को लेकर भारत में अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार घटनाक्रम पर नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि मेटान्यूमोवायरस किसी भी अन्य वायरस की तरह है, जो सामान्य सर्दी का कारण बनता है. सरकार के मुताबिक ये बहुत बूढ़े और बहुत युवाओं में फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है. सरकार ने कहा कि अगर मामलों में बढ़ोतरी होती है, तो देश इस स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
WHO कब करता है किसी वायरस को महामारी घोषित
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (ड्ब्लूएचओ) ही किसी बीमारी या वायरस को महामारी घोषित करता है. अब सवाल ये है कि आखिर विश्व स्वास्थ्य संगठन कब किसी बीमारी को महामारी घोषित करता है. जानकारी के मुताबिक ड्ब्लूएचओ किसी भी वायरस के कारण होने वाली मौतों और पीड़ितों की संख्या देखने के बाद महामारी घोषित करता है. ड्ब्लूएचओ ये भी देखता है कि वायरस कितने देशों में फैला है और कितने लोगों को प्रभावित कर सकता है. बता दें कि किसी बीमारी को महामारी घोषित करने का फैसला डब्ल्यूएचओ को लेना होता है. इस मामले में कोई अन्य संगठन या देश कुछ नहीं कह सकता है. महामारी की घोषणा होने के बाद देशभर में डर का माहौल भी बन जाता है.
ये भी पढ़ें:भारत के नोटों पर सबसे पहले किसका नाम छपा था? जान लीजिए गवर्नर का नाम