कहीं दामाद को गधे पर बैठाते हैं तो कहीं पिटाई की जाती है! भारत में इन-इन तरीकों से मनाई जाती है होली
Holi 2024: भारत में कई जगह पर अलग-अलग तरीके से होली मनाई जाती है. सिर्फ गुलाल और रंगों के साथ ही नहीं. बल्कि होली कई तरीको से मानाते हैं. कहीं दामाद को गधे पर बैठाया जाता है. तो कहीं लट्ठमार होती है.
Holi 2024: यानी 25 मार्च को पूरे देश में होली मनाई जाएगी. सभी लोग होली के रंग में रंगे हुए नजर आएंगे. होली इकलौता ऐसा त्यौहार है. जिसमें सभी धर्म के लोग बड़े ही मिलजुल कर खेलते हैं. होली भारत में सदियों से मनाई जा रही है. होलिका दहन से इसकी तैयारी शुरू हो जाती हैं. भारत में अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरीके से होली मनाई जाती है. सिर्फ गुलाल और रंगों के साथ ही नहीं. बल्कि होली के दिन लोग और भी तरीके अपनाते हैं. कहीं नए नवेले दामाद को गधे पर बैठाया जाता है. तो कहीं और कुछ किया जाता है. चलिए जानते हैं कहां किस तरह से होली मनाई जाती है.
दामाद को गधे पर बैठाकर घुमाया जाता है
भारत के अलग-अलग क्षेत्र में होली मनाने का अंदाज अलग-अलग है. कुछ जगह का होली मनाने का रिवाज अगर आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. महाराष्ट्र के एक जिले में होली खेल के लिए अपने दामाद को गधे पर बिठाया जाता है. सुनकर यह थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है लेकिन यह सच है. महाराष्ट्र के बीड़ जिले में इस तरह से ही होली खेली जाती है. यह रिवाज काफी पुराना है. यहां किसी के भी घर में शादी होती है तो वह अपने नए नवेले दामाद को गधे पर बिठाकर पूरे गांव में घुमाते हैं.
ब्रज की लट्ठमार होली
भारत में अगर सबसे ज्यादा कहीं की होली प्रसिद्ध है तो वह ब्रज यानी मथुरा-वृंदावन की है. यहां की होली देखने के लिए पूरे भारत से लोग आते हैं. और सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग इस होली का लुत्फ उठाने आते हैं. ब्रज में लट्ठमार होली होती है. यहां वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से होली मनाई जाती है. लट्ठमार होली में महिलाएं आदमियों को लाठी और डंडे से मारती हैं. और उसके साथ ही उन्हें रंग भी लगाती हैं.
लड्डू मार और छड़ीमार होली
जिस तरह मथुरा वृंदावन में लट्ठमार होली खेली जाती है. इस तरह मथुरा से थोड़ी ही दूर पर स्थित बरसाना में भी कुछ इसी प्रकार से महिलाएं पुरुषों को छड़ी से मारती हैं. लेकिन यहां नियम होते हैं यहां पुरुषों को हाथों में ढाल दी जाती है. जिससे वह महिलाओं के वार से खुद को बचा सकें. इसके साथ ही होली के कुछ दिन पहले बरसाना में लड्डू मार होली भी होती है. मंदिर में लड्डुओं का भोग लगे के बाद पुजारी जी भक्तों पर लड्डू फेंकते हैं. और इसके बाद अबीर गुलाल से होली खेलते हैं.
कई जगह कीचड़ की होली खेली जाती है
भारत में जहां रंग गुलाल से तो लोगों को कई जगहों पर कुछ अलग अंदाज में होली खेली जाती है. भारत के कुछ हिस्सों में होली खेलने का तरीका बिल्कुल ही अलग होता है. लोग कीचड़ से होली खेलते हैं. एक दूसरे को उठाकर कीचड़ में पटकते हैं. दूसरे के कपड़े तक फाड़ देते हैं.
यह भी पढ़ें: पहले वानखेड़े, फिर SMS और अब ईडन गार्डन में सिगरेट पीते दिखे शाहरुख खान! स्टेडियम में क्या हैं स्मोकिंग के नियम