Holiday Calendar 2023: अगले साल वीकेंड पर आएंगे ये फेस्टिवल... मारी जाएंगी कई छुट्टियां! यहां देखें पूरी लिस्ट
साल 2023 में कई त्यौहार वीकेंड पर आने वाले हैं, इसका मतलब है कि आपकी कई छुट्टियां मारी जाएंगी. तो आप पहले ही इसके बारे में जानकर अपन प्लान बना लें.
जनवरी के आगमन के साथ ही साल 2023 की शुरुआत होने वाली है. नए साल की शुरुआत होने के साथ ही लोग आने वाले साल के प्लान की तैयारी में लग जाते हैं. सबसे पहले लोग साल का कैलेंडर संभालते हैं और उसके हिसाब से प्लानिंग करते हैं कि आखिर कौनसी छुट्टी कब है और उसके हिसाब से अपनी बुकिंग्स करवाते हैं. साल 2023 में कई लॉन्ग वीकेंड भी आएंगे तो कई ऐसे मौके भी आएंगे जब हॉलीडे या त्यौहार वीकेंड पर आएंगे, जिससे आपकी छुट्टी मारी जाएगी. जहां आपको दो छुट्टी मिल पाती, वो छुट्टी आपको दो ही मिल पाएगी.
तो आज हम आपको उन त्यौहार या पब्लिक हॉलीडे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस बार वीकेंड को आने वाले हैं. अगर आपने किसी हॉलीडे पर कहीं जाने का प्लान बनाया है तो आप भी पहले ये जान लें कि वो किस दिन है. वैसे काफी लोग इससे निराश भी है कि इस बार उनकी कई छुट्टियां मारी जाएंगी.
न्यू ईयर
वैसे तो छुट्टी मारे जाने का सिलसिला साल के पहले दिन से ही शुरू हो रहा है. दरअसल, इस साल 1 जनवरी को भी रविवार है और इससे न्यू ईयर को मिलने वाली छुट्टी नहीं मिल पाएगी. अगर न्यूईयर शनिवार को होता तो एक साथ दो छुट्टी मिलती है, लेकिन अब सिर्फ एक छुट्टी से संतुष्ट होना पड़ेगा.
मकर सक्रांति या पोंगल
भारत में कई शहरों में मकर सक्रांति या पोंगल के दिन छुट्टी रहती है. जैसे जयपुर में मकार सक्रांति तो दक्षिण भारत में पोंगल की छुट्टी होती है, लेकिन इस बार ये शनिवार को है. इससे पोंगल की छुट्टी अलग से नहीं मिल पाएगी और वीकेंड के साथ ही पोंगल या मकर सक्रांति सेलिब्रेट करना होगा.
महाशिवरात्रि
अगले साल 18 मार्च को महाशिवरात्रि है और खास बात ये है कि इस दिन शनिवार है. इससे शिवरात्रि को मिलने वाली अलग छुट्टी भी लोगों को नहीं मिल पाएगी और वीकेंड में ही इसकी भरपाई हो जाएगी. वहीं, जिन जगहों पर शिवाजी जयंती होती है, वहां भी अलग से छुट्टी नहीं मिलेगी, क्योंकि यह 19 मार्च यानी रविवार को है.
ईद-उल-फितर
वैसे तो ईद की छुट्टी चांद पर निर्भर करती है, लेकिन माना जा रहा है कि इस बार ईद 22 अप्रैल को है. अगर 22 अप्रैल को ईद होती है तो आपकी एक छुट्टी को फिर से नुकसान पहुंच सकता है, क्योंकि इस दिन शनिवार है.
गणेश चतुर्थी
भारत के कई शहरों में गणेश चतुर्थी की छुट्टी होती है. जिन लोगों के ऑफिस, कॉलेज, स्कूल में अगर गणेश चतुर्थी की छुट्टी रहती है तो इस बार ये नहीं मिलने वाली है, दरअसल इस साल गणेश चतुर्थी रविवार के दिन है. इससे उन्हें अलग से एक दिन छुट्टी नहीं मिल पाएगी.
दुर्गाष्टमी
गणेश चतुर्थी की तरह ही कहानी दुर्गाष्टमी की भी है. इस बार दुर्गाष्टमी 22 अक्टूबर को है और 22 अक्टूबर को रविवार है. ऐसे में दुर्गाष्टमी के दिन आप जो मजे करते थे, वो अब रविवार को ही करने होंगे और आपको अलग से छुट्टी नहीं मिल पाएगी.
दिवाली
इस बार दिवाली भी रविवार को है. इस साल 12 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी और इस दिन रविवार है. इससे आप दिवाली के वीक में एक से ज्यादा छुट्टी लेने का मजा इस बार नहीं आ पाएगा.
छठ पूजा
वहीं, 19 नवंबर को आने वाली छठ पूजा भी इस बार रविवार को ही है. ऐसे में छठ पूजा के लिए अलग से छुट्टी नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे महंगा मसाला, 10 ग्राम भी खरीदने से पहले तीन बार सोचना पड़ता है...