स्वीगी, जोमैटो और बिगबास्केट जैसे घाद्य वितरण प्लेटफॉर्म्स पर अब तक खाने-पीने का सामान मंगाया जा रहा था. इस तरह से ऑनलाइन सामान मंगाना लोगों को काफी सुविधाजनक भी लगता है, लेकिन यदि कोई आपसे कहे कि इन्हीं प्लेटफॉर्म्स के जरिये अब शराब भी मंगाई जा सकेगी तो आपका कैसा रिस्पॉन्स होगा? दरअसल हाल ही में शराब की होम डिलीवरी का मुद्दा खासी चर्चाओं में है. कुछ राज्यों की सरकारें इसपर विचार कर रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले से ही कुछ राज्यों में ये सुविधा दी जा रही है. यानी इन राज्यों में लोग इन्हीं ऐप के जरिये ऑनलाइन शराब मंगा सकते हैं. चलिए जानते हैं किन राज्यों में शराब की होम डिलीवरी की जा सकती है.
इन राज्यों में ऑनलाइन शराब मंगा लेते हैं लोग
कई जगहों पर घरेलू सामान या फिर खाने-पीने का सामान ऑनलाइन मंगाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां शराब ऑनलाइन मंगाई जाती है. हालांकि हमारे देश में फिलहाल दो राज्यों में ही इसकी अनुमति दी गई है. पहला पश्चिम बंगाल और दूसरा ओडिशा. इन दोनों राज्यों में जब किसी व्यक्ति को शराब मंगानी होती है तो ऑनलाइन मंगा सकते हैं. इसका प्रोसेस भी बहुत आसान होता है. अब सवाल ये उठता है कि किसी व्यक्ति को शराब ऑनलाइन मंगानी होती है तो वो अपनी एज प्रूफ कैसे देता है.
कैसे ऑनलाइन शराब मंगाते हैं लोग?
पश्चिम बंगाल में ग्राहकों को अपनी वैध सरकारी आईडी की तस्वीर अपलोड करके एक बार की त्वरित आयु सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होती है, उसके बाद शराब ऑर्डर करने वाले व्यक्ति को एक सेल्फी अपलोड करनी होती है, जिसका उपयोग प्लेटफॉर्म प्रमाणीकरण के लिए करता है.
राज्य के आबकारी कानून के मुताबिक, ये सुनिश्चित करने के लिए कि कोई ग्राहक निर्धारित सीमा से ज्यादा शराब का ऑर्डर न दे, ऑर्डर की मात्रा पर भी सीमा तय की गई है. इसमें बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में ग्राहक अपने स्विगी ऐप को अपडेट करके 'वाइन शॉप्स' श्रेणी तक पहुंच सकते हैं. लगभग ऐसी ही प्रक्रिया ओडिशा में भी होती है.
इन राज्यों में किया जा रहा विचार
कर्नाटक, हरियाणा, नई दिल्ली, पंजाब, तमिलनाडु, गोवा और केरल में भी ऑनलाइन शराब डिलीवरी को लेकर विचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: फिंगरप्रिंट ही नहीं इंसानों का यह अंग भी कभी एक जैसा नहीं होता, जान लीजिए इसका नाम