Bee's Nest: मधुमक्खियां पारिस्थितिक तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. इंसान के अस्तित्व को बनाए रखने में इनका योगदान भले ही साफ दिखाई न दे, लेकिन अगर ये न रहें तो हमारे जीवन में ऐसा बदलाव आएगा, जिसकी आपने कभी कल्पना भी न की होगी. अपने-आप को जीवित रखने के लिए ये छत्ता बनाती हैं और उसे शहद से भरती हैं. कई बार तूफान या खराब मौसम के चलते इनका छत्ता क्षतिग्रस्त हो जाता है या फिर टूट भी जाता है. एक रिसर्च में पता चला है कि इनमें अपना छत्ता या कॉलोनियों को बनाने उनकी मरम्मत करने और शिफ्ट करने की अद्भुत क्षमता होती है.
मधुमक्खियां बनाती हैं 3D नेस्ट
अमेरिका की ऑबर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता ने यह जानने के लिए कि मधुमक्खियां छत्ता कैसे बनाती हैं, इनपर स्टडी की. जिसमें उन्होंने पाया कि मधुमक्खियां थ्री-डी नेस्ट बनाती हैं. छत्ते का निर्माण करने के लिए ये अंडाकार ब्लॉक बनाती हैं, जो हर तरफ फैले होते हैं.
एक जैसा बनाती हैं छत्ता
स्टडी में छत्तों बनावट को समझने के लिए शोधकर्ताओं ने एक छत्ते को तोड़ दिया. उन्होंने पाया कि मधुमक्खियों ने साथ मिलकर बहुत जल्दी नया छत्ता बना लिया. जिसका वजन, ब्लॉक और तापमान सहित सब कुछ पहले वाले छत्ते जैसा था. शोधकर्ताओं ने ऐसा बार-बार किया, लेकिन नए और पुराने छत्तों में उन्हें कोई अंतर नहीं मिला. मधुमक्खियां फिर से हुबहू पुराने वाले वाले जैसा नया छत्ता तैयार कर लेती थीं.
गणित लगाकर छत्ता बनाती हैं मधुमक्खियां
शोधकर्ताओं ने मधुमक्खी की टेट्रागोन्युला प्रजाति के छत्ते का उदाहरण देते हुए बताया कि इनका छत्ता 3D तस्वीर जैसा दिखता है. यह मधुमक्खी मैथमेटिकल ब्लूप्रिंट पैटर्न को फॉलो करते हुए अपना छत्ता तैयार करती हैं, जिस वजह से यह गोल घुमावदार बनता है. इन मधुमक्खियों का छत्ता ऐसा होता है, जैसे कोई मल्टी-स्टोर कार पार्किंग हो.
यह भी पढ़ें - मल्टीटास्किंग का आपके दिमाग पर क्या असर पड़ता है? पढ़िए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स