शादी होने के तुरंत बाद जब कपल कहीं घूमने जाते हैं तो कहा जाता है वे हनीमून पर गए हैं. अब शादी के बाद होने वाली ट्रिप को हनीमून के नाम ही जाना जाता है. लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर इसमें शहद वाले हनी और चांद वाले मून वाले का तो कुछ खेल नहीं है, फिर भी इस ट्रिप को हनीमून ही क्यों कहा जाता है. जब नाम है तो इस पीछे कोई ना कोई लॉजिक तो होगा ही, तो आज वो ही लॉजिक जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर हनीमून शब्द की क्या कहानी है. 


कहां से आया है हनीमून शब्द?


कहा जाता है कि यह पुराने अंग्रेजी शब्द Hony Moone से बना है. इसमें Hony शब्द का मतलब नई-नई शादी की स्वीटनेस और खुशी से है. शादी के बाद होने वाली खुशी को Hony से जोड़कर देखा गया है. इसके साथ ही यूरोपियन कस्टम में जब शादी होती है तो कपल को एक एल्कोहॉलिक ड्रिंक पिलाई जाती है, जो शहद और पानी से बनी होती है. इस वजह से भी इस वक्त को हनी से जोड़ा जाता है. 


वहीं, अगर मून की बात करें तो 'मून' बॉडी के साइकिल को बताता है यानी इसे एक समय के तौर पर देखा गया है. दरअसल, चांद के आधार पर ही समय की गणना की जाती रही है और उसे समय के तौर पर जाना जाता है. इसलिए हनी मतलब खुशी और मून मतलब समय से है. यानी शादी के बाद को हनीमून कहा गया है. इसलिए उस वक्त को हनीमून पीरियड कहा जाता है और जब भी शादी के बाद कपल इंजॉय करता है तो उसे हनीमून कहा जाता है. 


वैसे इसका मतलब सिर्फ घूमने से ही नहीं है, बल्कि शादी के कुछ दिन बाद के वक्त को हनीमून कहा जाता है. इसमें एक मून टाइम को इसे हनीमून कहा जाता है. फ्रेंच में इसे lune de miel कहा जाता है. जर्मन में इसे flitterwhochen कहा जाता है. 'हनीमून' शब्द का प्रयोग फ्रांसीसी में कम से कम 18वीं शताब्दी से किया जाता है, लेकिन 19वीं शताब्दी की दूसरी तिमाही में इसका प्रयोग ज्यादा होने लगा. इस वक्त को अलग अलग तरह से गुजारने की परंपरा है. 


ये भी पढ़ें- बिना AC के बहुत कम पैसे में आप घर को रख सकते हैं ठंडा, बस कर लें ये काम