आने वाले समय में दशहरा और दीपावली की छुट्टियां होने वाली हैं. ऐसे में लोग घूमने के लिए अलग-अलग जगहों पर जाएंगे. अगर आप भी कहीं घूमने जाने वाले हैं और होटल की बुकिंग पहले से करा रखी है या कराने वाले हैं तो आपको होटल में रुकने से पहले कुछ हैक्स के बारे में जान लेना चाहिए. ऐसा करने से ना सिर्फ आप सुरक्षित रहेंगे, बल्कि आपकी ट्रिप भी शानदार रहेगी. चलिए आज आपको इस आर्टिकल में कुछ बेस्ट होटल हैक्स के बारे में बताते हैं.


बेड के नीचे पानी की बोतल


जब भी आप किसी होटल में रुकें तो कमरे में पहुंचते ही सबसे पहले मेज पर रखे पानी की बोतल को बेड के नीचे लुढ़का दें. अगर पानी की बोतल दीवार से टकरा कर वापिस आ जाए तो समझिए मामला ठीक है, लेकिन अंदर ही रुक जाए तो तुरंत नीचे झांक कर देखें. हो सकता है कि कोई आपके बेड के नीचे छिपा हो. ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं. दरअसल, डच एयरलाइंस के फ्लाइट अटेंडेंट एस्टर स्ट्रूज़ ने अपने सोशल मीडिया पर होटल हैक्स के बारे में इस तरह की कई बातें लिखी हैं.


लॉकर में जूते


आप सोच रहे होंगे कि लॉकर में जूते रखना ये क्या बात हुई. लॉकर में तो लोग कीमती चीजें रखते हैं. चलिए अब आपको बताते हैं कि डच एयरलाइंस के फ्लाइट अटेंडेंट एस्टर स्ट्रूज़ ने ऐसा करने को क्यों कहा. एस्टर का मानना है कि कई बार हम लॉकर में रखी अपनी कीमती चीज होटल से चेकआउट करते समय भूल जाते हैं. ऐसे में अगर आप अपने जूतों को लॉकर में रखेंगे तो होटल से बाहर जाते समय जब आप अपने जूतों को निकलने जाएंगे तो साथ ही अपनी कीमती चीज भी निकाल लेंगे.


रात में लाइट बंद रखें


अगर आप कपल हैं और किसी होटल में रुके हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें. जैसे- कमरे में पहुंचते ही पहले पूरे कमरे को अच्छी तरह से जांच लें. जब भी आप अपने पार्टनर के साथ नजदीकियां बनाएं तो कोशिश करें को आपके कमर की लाइट बंद हो और आप पूरी तरह से बेडशीट से कवर हों. ऐसा करने से अगर कोई खुफिया कैमरे से आपकी वीडियो बना भी रहा हो तो उसमें आपका शरीर और चेहरा ना रिकॉर्ड हो. इसके अलावा जब भी आप कोई होटल बुक करें तो पहले ऑलाइन उसकी रेटिंग और रिव्यू को जरूर देख लें.


ये भी पढ़ें: Union Territories: देश में कितने केंद्र शासित राज्य हैं जहां चुनी हुई असेंबली है और मुख्यमंत्री का शासन चलता है, जानिए