Hottest Place On Earth: गर्मी से कुछ ही मिनटों में हो जाएगी मौत, ये है दुनिया की सबसे गर्म जगह
भारत के कई हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी से तप रहे हैं, ऐसे में चलिए आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां गर्मी से इंसान की मौत तक हो सकती है.
Hottest Place On Earth: भारत में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. इस साल गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, क्लाइमेट चेंज को भी इसका खासा जिम्मेदार बताया जा रहा है. इस साल गर्मी से कई लोगों ने दम तोड़ दिया है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आखिर दुनिया में सबसे गर्म शहर कौन सा है या फिर वहां यदि कोई इंसान रहे तो उसका क्या हाल होगा? चलिए जान लेते हैं.
ये है दुनिया की सबसे गर्म जगह
नॉर्थ भारत में कई जगह इन दिनों ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोग यहां गर्मी से जूझ रहे हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आखिर इस गर्मी से ही आपका हाल बेहाल है तो यदि आप दुनिया के सबसे गर्म जगह पर जाएंगे तब आपका क्या हाल होगा?
दुनिया की सबसे गर्म जगह ईरान का बंदर-ए-महशाहर माना जाता है. इस जगह पर जुलाई 2015 में 74 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. इतनी गर्मी में इंसान का रहना यहां मुमकीन नहीं है. लिहाजा यहां कोई नहीं रहता. यदि कोई व्यक्ति यहां जाता है और उसके पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं हैं तो उसकी मौत भी हो सकती है. कहा जाता है यहां गर्मी के चलते लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आती है.
यहां जाने पर कैसा होता है नजारा?
ईरान के बंदर-ए-महशाहर में जाने से लोगों को खासा डर लगता है. यहां जाने पर यदि आपने आम जूते पहने हों तो वो पिघल जाएंगे. एक निश्चित दूरी से आगे बढ़ने पर आपको सांस लेने में दिक्कतें होने लगेंगी और आपका शरीर मानों जलने सा लगेगा. इस स्थिति में यदि आप खुद को पूरी तरह से ढंक कर नहीं रखते हैं और पानी नहीं पीते रहें तो आपकी कुछ ही समय में मौत हो सकती है. इस जगह पर यदि कोई व्यक्ति गाड़ी से जाता है तो उसकी गाड़ी का टायर भी पिघलने लगता है. यहां इंसान तो छोड़ो जानवर भी नहीं रहते. इतनी अधिक गर्मी झेल पाना किसी के लिए भी काफी मुश्किल है.
इतनी गर्मी झेल सकता है इंसान
वैज्ञानिकों के मुताबिक इंसानी शरीर का तापमान आमतौर पर 98.6 डिग्री फारेनहाइट होता है. ये बाहरी तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस के बराबर होता है. विज्ञान के अनुसार, इंसान अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस तक आसानी से झेल सकता है. कुछ अध्ययनों की मानें तो इंसान गर्म रक्त वाला स्तनधारी जीव है. इंसान एक खास तंत्र ‘होमियोस्टैसिस’ से संरक्षित रहता है. हालांकि जब तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो जाए तो इंसान को वो झेलने में परेशानी होती है, वहीं 50 डिग्री से ज्यादा तापमान होने पर किसी व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: कितना अहम होता है स्पीकर का पद, सांसदों से अलग क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं