दिल्ली-यूपी सब फेल...धरती पर यहां पड़ती है सबसे ज्यादा गर्मी, दो घंटे में सूख जाएगा इंसान
डेथ वैली के अलावा दुनिया में कई और ऐसी जगहें हैं जहां भीषड़ गर्मी पड़ती है. इन्हीं में से एक जगह है ईरान का बंदर-ए-मशहार. यहां कई बार तापमान 51 डिग्री सेल्सियस तक गया है.
उत्तर भारत में इस वक्त भीषड़ गर्मी पड़ रही है. खासतौर से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोग दिन में बाहर निकलने के बारे में सोचने से घबरा रहे हैं. लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे गर्म जगह के बारे में जानते हैं. हम जिस जगह की बात कर रहे हैं, उसके बारे में कहा जाता है कि अगर इंसान को यहां धूप में एक दिन के लिए छोड़ दिया जाए तो वह सूख जाएगा. यहां सूख जाएगा, से मतलब है कि उसके शरीर में पानी की भयंकर कमी हो जाएगी.
कौन सी है वो जगह
हम जिस जगह की बात कर रहे हैं उसे दुनिया डेथ वैली के नाम से जानती है. कहते हैं कि इस जगह दुनिया में सबसे ज्यादा तापमान होता है. न्यूज़9 की रिपोर्ट के अनुसार, साल 1931 में यहां तापमान 57 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जबकि, 1996 में यहां 40 दिनों तक तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ था. कैलिफोर्निया के पूर्व में स्थित ये एक रेगिस्तानी इलाका है. इस जगह के बारे में एक बात ये भी कही जाती है कि यहां बड़े-बड़े पत्थर अपने आप रेंगते हैं.
इन जगहों पर भी पड़ती खतरनाक गर्मी
डेथ वैली के अलावा दुनिया में कई और ऐसी जगहें हैं जहां भीषड़ गर्मी पड़ती है. इन्हीं में से एक जगह है ईरान का बंदर-ए-मशहार. यहां कई बार तापमान 51 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है. वहीं इजरायल में भी एक जगह ऐसी है जहां तापमान 50 के पार रहता है. दरअसल, ये जगह है तिरात ज्वी. इस छोटे से इलाके में 1942 में 54 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया था. सूडान के वाडी हाल्फा में भी भयंकर गर्मी पड़ती है. इस शहर के बारे में कहा जाता है कि यहां का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. जबकि, 1967 में यहां का तापमान 53 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इसके अलावा लीबिया में एक जगह है घडामेस. यहां भी एक बार तापमान 55 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था.
ये भी पढ़ें: दशकों से इस राज्य की सत्ता में भाजपा, यहीं बनी है देश की सबसे बड़ी मस्जिद...लाखों लोग एक साथ पढ़ते हैं नमाज