देश में अगर आप इस वक्त कहीं भी प्रॉपर्टी खरीदने जाएं, तो बात सीधे करोड़ में होती है. दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में तो प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं. यही वजह है कि एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए इन शहरों में घर खरीदना किसी सपने से कम नहीं है. हालांकि, अगर हम कहें कि एक जगह ऐसी भी है, जहां आपको मात्र 103 रुपये देने पर घर मिल जाएगा तो आप क्या कहेंगे. सबसे बड़ी बात की इन घरों की असली कीमत 6.6 करोड़ से ज्यादा है. चलिए आपको बताते हैं कि कहां ये घर मिल रहे हैं और ये इन घरों के इतने सस्ते में मिलने की वजह क्या है.


इतने सस्ते घर क्यूं बिक रहे हैं?


ये महान काम किया है कोर्निश टाउन सेंटर के कॉर्नवाल काउंसिल ने. इस काउंसिल ने ऐसा उन लोगों के लिए किया है जो घर ना मिल पाने की वजह से परेशान हैं. ऐसे लोगों के लिए इस काउंसिल ने किफायती घर उपलब्ध कराने पर जोर दिया है. हालांकि, ये घर इतने किफायती हैं कि पूरा देश ही इन्हें खरीदना चाहता है. लेकिन ये घर सबको नहीं मिल रहे हैं. यानी आप इन घरों को ऐसे नहीं खरीद सकते.


कहां है मिल रहे हैं ये फ्लैट


अगर आप सोच रहे हैं कि ये फ्लैट भारत में मिल रहे हैं तो आप गलत हैं. दरअसल, ये फ्लैट इंग्लैंड में मिल रहे हैं. सबसे बड़ी बात कि इनकी कीमत मात्र 103 रुपये हैं. यानी एक पाउंड. हालांकि, बाजार में इन घरों की असली कीमत 6.6 करोड़ रुपये है. आपको बता दें ऐसे सिर्फ 11 घर हैं, जो लोगों को मात्र 103 रुपये में दिए जाएंगे. इन घरों को कॉर्नवाल काउंसिल लोगों को दे रही है. ये 11 कोस्टगार्ड फ्लैट्स थ्री सीज कम्युनिटी लैंड ट्रस्ट को जारी किए गए हैं. इस काउंसिल के लीडर सीएलएलआर डेविड का कहना है कि ये घर ओपन मार्केट में नहीं बेचे गए हैं.


ये भी पढ़ें: इसरो से लेकर नासा तक...जानिए क्यों 13 सितंबर की रात दुनिया भर की स्पेस एजेंसियां थीं अलर्ट पर