आपने कई बार देखा होगा कि फोन में मोबाइल नेटवर्क नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी आपको इमरजेंसी कॉल करने का ऑप्शन मिलता है. आप बिना किसी नेटवर्क के भी इमरजेंसी नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं. इमरजेंसी कॉल में आप पुलिस, एम्बुलेंस आदि के लिए कॉल कर सकते हैं. लेकिन, कभी आपने ये सोचा है कि आखिर फोन में नेटवर्क ना होने पर भी इमरजेंसी कॉल कैसे लग जाता है. तो जानते हैं कि आखिर फोन में नेटवर्क ही नहीं रहता है तो किस तरह से कॉल कनेक्ट किया जा सकता है...
कैसे होता है फोन कनेक्ट?
जब आपके फोन में नेटवर्क नहीं होता है तो इसका मतलब ये है कि आपका फोन ऑपरेटर के नेटवर्क से कनेक्ट नहीं कर पाता है. इस स्थिति में इमरजेंसी कॉल दूसरे तरीके से कनेक्ट किया जाता है. दरअसल, जब आपका फोन अपने ऑपरेटर के नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पाता है तो ये ऑटोमेटिक उस एरिया में उपलब्ध किसी भी भी दूसरे मोबाइल नेटवर्क से कॉल कनेक्ट करने का प्रयास करता है. इस स्थिति में इमरजेंसी कॉल किसी भी नेटवर्क के जरिए कनेक्ट किए जा सकते हैं. ऐसे में जब सामान्य कॉल नहीं हो पाती है तो इमरजेंसी कॉल हो पाते हैं.
इसलिए, जब भी आप इमरजेंसी कॉल करते हैं तो प्राथमिकता रहती है कि इसे किसी भी नेटवर्क के इस्तेमाल से कनेक्ट किया जा सके. इस स्थिति में कोई स्पेसिफिक नेटवर्क से कनेक्ट होना जरूरी नहीं होता है और इस वजह से इमरजेंसी कॉल हर स्थिति में लग जाता है.
कैसे कनेक्ट होता है कॉल?
अब आपको बताते हैं कि जब भी आप फोन करते हैं तो किस तरह से कॉल होता है. जब भी आप किसी को कॉल करते हैं तो पहले फोन के जरिए पास के नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर टॉवर तक मैसेज जाता है और फिर वहां से जहां आपको कॉल करना है वहां के टॉवर तक मैसेज पहुंचता है और वो फोन तक कॉल कनेक्ट होता है. ये काम कुछ ही सेकेंड्स में हो जाता है और आप किसी से भी कुछ सेकेंड्स में बात कर लेते हैं.
यह भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे महंगा फल, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा है