फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड की कैसे होती है पहचान, कैसे पकड़ में आते हैं घुसपैठिए?
दिल्ली में अवैध घुसपैठिए बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस दौरान पुलिस ने कई घुसपैठियों के पास से फर्जी पैन और आधार जब्त किया है. क्या आप जानते हैं कि फर्जी आईडी की पहचान कैसे होती है.
दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. दरअसल विधानसभा चुनाव को देखते हुए एलजी वीके सक्सेना के आदेश पर पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया है. इस अभियान में रोज कई अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. लेकिन इस दौरान पुलिस कोई बांग्लादेशियों के पास से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड मिला है. क्या आप जानते हैं कि फर्जी आधार और पैन की पहचान कैसे होती हैं.
दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
एलजी वीके सक्सेना के आदेश पर पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया है. इस अभियान में रोज कई अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इस दौरान दिल्ली पुलिस को कई अवैध बांग्लादेशियों के पास से फर्जी पैन और आधार कार्ड भी मिले हैं. इतना ही नहीं पुलिस की पूछताछ में अवैध बांग्लादेशियों ने कबूला है कि वो जंगल समेत कई अन्य माध्यमों से भारत में घुसपैठ करके घुसे थे. कुछ घुसैपठी सालों बांग्लादेश में रह रहे हैं.
कैसे होती है फर्जी आधार और पैन कार्ड की पहचान
बांग्लादेश से घुसपैठ करके आए कई बांग्लादेशियों के पास से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया है. अब सवाल ये है कि आखिर फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड की पहचान कैसे करते हैं. बता दें कि पुलिस समेत सभी सुरक्षा यूनिट शक होने पर आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल ऑफिसियल वेबसाइट पर देखते हैं. हालांकि अब फर्जी पैन कार्ड की घटनाओं के बाद टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड आईडी में क्यूआर कोड जोड़ना शुरू कर दिया है. यही क्यूआर कोड पैन कार्ड के नकली या असली होने की पहचान करता है.
खुद भी कर सकते हैं पैन की पहचान
बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों के अलावा आप खुद भी फर्जी पैन की पहचान कर सकते हैं. इसके लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा. जिसके बाद www.incometax.gov.in/iec/foportal पर क्लिक करना होगा. वहीं इसमें बाई ओर Verify your PAN के लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा. यहां आपको पैन कार्ड की पूरी जानकारी भरनी होती है. यहां पैन नंबर, पूरा नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करके सब्मिट करना होगा. जिसके बाद पोर्टल पर एक मैसेज आएगा कि जानकारी पैन कार्ड से मेल खाती है या नहीं. इस तरीके से असली और नकली पैन कार्ड की पहचान कर सकते हैं. आधार कार्ड की पहचान के लिए भी ऐसे ही ऑफिसिलय वेबसाइट पर डाटा डालकर चेक करना होगा.
ये भी पढ़ें:केन्या में स्पेस से गिरा 500 किलो का कचरा, अब कौन होगा इसका मालिक?