How elephants taken out from pit: हाथी का औसत वजह 5500 किलोग्राम या 12,000 पाउंड होता है. हाथी जमीन पर रहने वाला सबसे बड़ा स्तनपायी जीव है. वयस्क नर एशियाई हाथियों का वजन 1,800 से 4,500 किलोग्राम (2 और 5 टन) के बीच होता है. जबकि वयस्क अफ्रीकी हाथी का वजन लगभग 5,443 किलोग्राम (12,000 पाउंड) होता है. साथ ही हाथी एक दिन में 149 से 169 किलोग्राम (330-375 पाउंड) वनस्पति खाता है. आपने अक्सर खबरों में हाथियों के गड्ढों में फंसने की बात सुनी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं अगर कोई हाथी गड्ढे में फंस जाता है तो फिर कैसे निकाला जाता है?
अगर कोई हाथी गड्ढे में फंस जाए तो क्या उपाय है?
दरअसल, अगर कोई हाथी गड्ढे में फंस जाए तो उसके लिए वापस निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्योंकि हाथी का वजन बहुत ज्यादा होता है. इस कारण हाथियों के लिए गड्ढे से निकलना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है. इसके लिए वन विभाग और संबंधित विभाग आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करता है, ताकि गड्ढे में फंसे हाथी को निकाला जा सके. हालांकि, अगर कोई हाथी गड्ढे में फंस जाए तो निकालना आसान नहीं होता है, लेकिन आज के जमाने में आधुनिक तकनीकों की सहायता से निकाल लिया जाता है.
ये भी पढ़ें-
भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा होता है आलू? पूड़ी के शौकीन भी नहीं दे पाएंगे जवाब
किसी हाथी को पकड़ा कैसे जाता है?
क्या आप जानते हैं किसी हाथी को पकड़ने के लिए किस विधि का इस्तेमाल किया जाता है? दरअसल भारी-भरकम हाथियों को पकड़ने के लिए गड्ढा विधि का इस्तेमाल किया जाता है. यह जंगली हाथियों को पकड़ने का सबसे पुराना और कम लागत वाला तरीका है.
ये भी पढ़ें-
कभी ईसाइयों का गढ़ था सीरिया, फिर कैसे बन गया इस्लाम का केंद्र? जानें बदलाव की पूरी कहानी
इस विधि में हाथी पथों के किनारे चार से पांच मीटर गहरे गड्ढे खोदे जाते हैं. इन गड्ढों का शीर्ष चार मीटर वर्ग और नीचे तीन मीटर वर्ग होता है. किसी हाथी को पकड़ने के लिए यह सबसे आम तरीका है.
ये भी पढ़ें-
मल और उल्टी ने खोला डायनासोर के विशाल आकार के पीछे का राज, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा