What Causes Twins Baby: किसी भी महिला के लिए मां बनना बहुत खुशी की बात होती है. फिर यदि उस महिला को ये पता चले कि वो दो जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली है तो खुशी का ठिकाना और भी बढ़ जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर जुड़वां बच्चे होते कैसे हैं? हमारे देश में जुड़वा बच्चों को लेकर तमाम तरह के मिथ प्रचलित हैं, लोग इसे लेकर अलग-अलग तरह की बातें बताते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि जुड़वा बच्चे किसी तरह की कमी या फिर परेशानी की वजह से होते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर जुड़वा बच्चे क्यों होते हैं.


क्यों होते हैं जुड़वा बच्चे?


जुड़वा बच्चे होने के लिए कई तरह के कारण जिम्मेदार होते हैं. जैसे परिवार की आनुवांशिक स्थिति, फर्टिलिटी ट्रीटमेंट आदि के कारण भी एक महिला जुड़वा बच्चे को जन्म दे सकती है. इसके अलावा जब भ्रूण बनाने के लिए फर्टिलाइज एग तक स्पर्म पहुंचता है तो यदि गर्भाशय में दो अंडे मौजूद हों तो महिला के जुड़वा बच्चे के जन्म देने की उम्मीद बढ़ जाती है.


जुड़वा बच्चे दो तरह के होते हैं एक दोनों एक दूसरे से अलग दिखने वाले, जिन्हें मैनोजाइगॉटिक कहते हैं और दूसरे जो एक दूसरे जैसे दिखते है यानी डायजाइगॉटिक. ऐसे बच्चों की आनुवांशिक संरचना बिल्कुल एक जैसी होती है और दूरा दूसरे जैसे दिखने वाले जुड़वां बच्चे एक ही एग से स्पर्म द्वारा फर्टिलाइज होते हैं.


जुड़वा बच्चे होने के क्या होते हैं लक्षण?


प्रेग्नेंसी के दौरान महिला में कुछ ऐसे लक्षण दिखते हैं जिससे ये पता लगाया जा सकता है कि महिला जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली है.


दो दिल होना


गर्भवती महिलाएं गर्भ में पल रहे शिशु की धड़कन जरूर सुनती हैं. हर स्त्री के लिए ये पल बहुत खास होता है. यदि आपको गर्भ में दो अलग-अलग दिल की धड़कन सुनाई देती है तो इससे गर्भ में पल रहे दो जुड़वा बच्चों का पता लग सकता है.


मॉर्निंग सिकनेस


किसी भी महिला के गर्भवती होने पर उसे सिकनेस की समस्या होना आम होता है, लेकिन यदि जब महिला जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली होती है तो उसे इस तरह की समस्या ज्यादा होती है.


ब्लीडिंग और स्पॉटिंग


गर्भावस्था के दौरान गर्भ में जुड़वां बच्चे होने पर महिला को ब्लीडिंग और स्पॉटिंग सामान्य की तुलना में ज्यादा होती है. यदि प्रेगनेंसी के दौरान ब्लीडिंग ज्यादा होती है और साथ में बुखार भी आता है तो इसे जुड़वां बच्चों के होने का संकेत माना जाता है.


वजन बढ़ना


गर्भ में यदि जुड़वां बच्चे होते हैं तो महिला को बहुत भूख लगती है, साथ ही महिला का वजन भी तेजी से बढ़ता है.


यह भी पढ़ें: रेसलिंग की वेट कैटिगरी में कितना मिलता है ग्रेस, जिससे 100 ग्राम ज्यादा भारी निकलीं विनेश?