इंसानों ने जूतों का अविष्कार आज से कई हजार साल पहले ही कर लिया था. लेकिन समय के साथ-साथ इसमें कई बदलाव हुए. आज आपको बाजार में हर तरह के जूते मिल जाएंगे. लेकिन कुछ जूते ऐसे होते हैं, जो बाजार में इतनी आसानी से आपको नहीं मिलते हैं, उन्हीं में से एक है सेना के एम्युनिशन बूट. सेना के एम्युनिशन बूट आम जूतों से बहुत अलग होते हैं...ये खास तौर से युद्ध के लिए तैयार किए जाते हैं. हालांकि, इनका इस्तेमाल सैनिक परेड के दौरान भी करते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं ये सेना के एम्युनिशन बूट आम जूतों से कैसे अलग होते हैं.
कैसे होते हैं सेना के एम्युनिशन बूट
सेना के एम्युनिशन बूट बहुत हाई क्वालिटी मटेरियल से बनाए गए होते हैं. इनका इस्तेमाल अक्सर सैनिक कॉम्बैट के लिए करते हैं. ये जूते बेहद टिकाऊ होते हैं. इन्हें लेदर और सिंथेटिक मटेरियल से बनाया जाता है, ये जूते किसी भी मौसम में चलने लायक होते हैं. एम्युनिशन बूट खास तौर से इस तरह डिजाइन किए गए होते हैं कि वो सैनिकों को बेहतर तरीके से सपोर्ट दे सकें. ये हाई एंकल जूते होते हैं जो सैनिकों को एंकल इंजरी से बचाने में काम आते हैं.
एम्युनिशन बूट का सोल भी होता है कमाल का
एम्युनिशन बूट की बनावट तो शानदार होती है, लेकिन इनका सोल भी जानदार होता है. एम्युनिशन बूट के सोल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह हर तरह के सरफेस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रहें. खास तौर से फिसलन भरे सरफेस पर भी इन जूतों की पकड़ ढीली नहीं होती है और ये जूते पहाड़ों की चढ़ाई पर भी शानदार तरीके से काम करते हैं. आपको बता दें इनके सोल में कीलें भी लगीं होती हैं जो इन्हें मजबूत पकड़ बनाए रखने में मदद करते हैं.
इन कीलों को हॉबनेल्स कहते हैं. दरअसल, एम्युनिशन बूट के सोल में हमेशा कील नहीं लगी होती है, इसे जरूरत के वक्त लगाया जाता है. हॉबनेल्स को उस वक्त लगाया जाता है जब सैनिक किसी कीचड़ वाले इलाके में या फिर फिसलन वाले इलाके में जाते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि जूतों की पकड़ और मजबूत हो जाए. हॉबनेल्स को सोल में लगाने के लिए क्रैम्पन हैमर का इस्तेमाल किया जाता है. हॉबनेल्स वाले जूतों का इस्तेमाल पहली बार सैनिकों द्वारा विश्व युद्ध के दौरान दिखाई पड़ता है. आज के समय में इन जूतों का इस्तेमाल आर्मी और दुनिया भर की मिलिट्री फोर्सेस करती हैं.
सेना के परेड में आते हैं काम
एम्युनिशन बूट हमेशा से सैनिकों की वर्दी का अभिन्न अंग रहे हैं. यही वजह है कि जब भी आर्मी परेड होता है तो सैनिक अपनी वर्दी के साथ एम्युनिशन बूट भी पहनते हैं. वो ऐसा परेड के प्रति सम्मान दिखाने के लिए करते हैं. वहीं एम्युनिशन बूट पहनना सेना के अनुशासन को दर्शाता है, जो आर्मी के लिए सबसे ऊपर माना जाता है. ट्रेडिशन, अनुशासन के साथ-साथ वर्दी को एक फॉरमल लुक देने के लिए एम्युनिशन बूट का इस्तेमाल परेड के दौरान हर सिपाही करता है.
Disclaimer: इस स्टोरी को चैटजीपीटी की मदद से लिखा गया है. इसकी जानकारी चैटजीपीटी पर आधारित है. हालांकि, इसके फैक्ट्स को मैन्युअली चेक किया गया है.
ये भी पढ़ें: 30 सालों में काफी बढ़ गया समुद्र का जलस्तर, डराने वाली है NASA की ये रिपोर्ट! जानिए भारत को कितना खतरा