अंतरिक्षयाक्षी सुनीता विलियम्स और उनके साथी जून से ही स्पेस में फंसे हुए हैं. इस दौरान क्रिसमस पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में से आई तस्वीरों में सुनीता विलियम्स बेहद पतली दुबली नजर आ रही हैं. इन फोटोज को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि उनका वजन तेजी से गिर रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्पेस में तबीयत खराब होने पर वहां कौन से डॉक्टर्स इलाज करते हैं. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. 


स्पेस से कब लौंटेंगी सुनीता विलियम्स ?


भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर स्पेस में फंस हुए हैं. बता दें कि वो एक मिशन के तहत सिर्फ 8 दिन के लिए स्पेस में गये थे, लेकिन स्पेसविमान में दिक्कत आने के कारण उनकी वापसी टल गई थी. वहीं 6 महीने बीत चुके हैं और दोनों अंतरिक्ष यात्री अभी भी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ही हैं. वहीं स्पेस से आने वाली तस्वीरों के मुताबिक सुनीता विलिम्स की हालत देखकर कयास लगाया जा रहा है कि वह काफी ज्यादा बीमार है. फोटोज में उनके गाल धंसे नजर आ रहे हैं. 


स्पेस में कौन होता है डॉक्टर


अब सवाल ये है कि स्पेस में तबियत खराब होने पर कौन इलाज करता है, क्या वहां पर कोई डॉक्टर मौजूद रहता है. बता दें कि अंतरिक्ष में डॉक्टरों की मौजूदगी नहीं होती है. लेकिन इलाज के लिए कई तरीके और चीजे मौजूद होती हैं. जैसे टेलीमैडिसिन होता है. अंतरिक्ष में इलाज का सबसे बड़ा तरीका है टेलीमेडिसिन ही है. इसमें पृथ्वी पर बैठे डॉक्टर अंतरिक्ष यात्री से वीडियो कॉल या दूसरे तरीकों से कनेक्ट करके इलाज करते हैं. 


चिकित्सा उपकरण होते हैं मौजूद


इसके अलावा अंतरिक्ष यात्रियों के पास चिकित्सा उपकरण भी होते हैं, जिनसे छोटा-मोटा इलाज किया जा सकता है. जिसमें बैंडेज, पेनकिलर, एंटीबायोटिक्स, सुइयां और कुछ सर्जिकल एक्यूपमेंट्स भी शामिल होते हैं. वहीं गंभीर स्थिति के लिए कुछ अंतरिक्ष यान में ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर जैसे एक्यूपमेंट्स भी होते हैं. बता दें अंतरिक्ष में जाने से पहले अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वो वहां जाकर आसानी से वहां के वातावरण में घुलमिल सकें. वहीं उनके साथ दवाएं और विटमिनन्स की गोलियां भी भेजी जाती हैं, जिसका आपातकाल स्थिति में वो इस्तेमाल कर सकते हैं.


स्पेस से लौटने पर बीमार होने का खतरा


बता दें कि स्पेस में भोजन और पानी का सेवन पृथ्वी से थोड़ा अलग तरीके से किया जाता है, जिससे पाचन में समस्याएं हो सकती हैं. वहीं पृथ्वी से बहुत दूर होने पर व्यक्ति को अकेलापन और मानसिक दबाव बढ़ सकता है. इसके अलावा अंतरिक्ष से लौटने वाले ज्यादातर यात्रियों में एनिमिया की शिकायत देखी जाती है.


ये भी पढ़ें:ग्रीनलैंड को खरीदना चाहता है अमेरिका, जानें कैसे और कितने में बिकता है कोई देश