जन्म के वक्त कितना बड़ा होता है शिशु का पेट, एक बार में कितना दूध पी सकता है?
नवजात शिशुओं का पेट छोटा होता है, इसलिए उन्हें हर बार पेट भरने के लिए बहुत ज्यादा दूध की जरूरत नहीं होती. आम तौर पर नवजात शिशुओं को हर दो से तीन घंटे में दूध पिलाना पड़ता है.
How big a baby stomach at time of birth: क्या आप जानते हैं जन्म के समय शिशु का पेट कितना बड़ा होता है? नवजात शिशु एक बार में कितना दूध पी सकता है? दरअसल आपको जानकर हैरानी होगी कि जन्म के समय शिशु का पेट 1 से 2 चम्मच बड़ा होता है. हालांकि, यह बच्चे के जन्म के 10वें दिन तक पिंग-पोंग बॉल के आकार का हो जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आपके नवजात बच्चे को कितने दूध की आवश्यकता होती है? एक बार में नवजात शिशु कितना दूध पी सकता है?
नवजात शिशुओं का पेट कितना बड़ा होता है?
नवजात शिशुओं का पेट छोटा होता है, इसलिए उन्हें हर बार पेट भरने के लिए बहुत ज्यादा दूध की जरूरत नहीं होती. आम तौर पर नवजात शिशुओं को हर दो से तीन घंटे में दूध पिलाना पड़ता है. जन्म के बाद पहले या दूसरे दिन शिशु हर बार आधा औंस दूध पीता है. दो सप्ताह की उम्र तक, शिशु हर बार दो या तीन औंस दूध पीने लगता है. इसके बाद दो महीने की उम्र में, शिशु हर तीन से चार घंटे में चार या पांच औंस दूध पीता है.
ये भी पढ़ें-
कुछ सोचते वक्त साइड में क्यों चली जाती हैं आंखें, क्या होता है इसका मतलब?
कब तक शिशु ठोस आहार शुरू कर देता है?
वहीं, जब बच्चा चार से छह महीने का हो जाता है तो हर बार चार से छह औंस दूध पीता है. इसके बाद छह महीने की उम्र में शिशु हर बार आठ औंस तक दूध पीने लगता है. आम तौर पर छह महीने की उम्र से ठोस आहार शुरू किया जाता है.
ये भी पढ़ें-
साबुन से झाग क्यों निकलता है, क्या इससे ही होती है हमारे शरीर की सफाई?
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान परिषद (NHMRC) की मानें तो पांच दिन से तीन महीने की उम्र के बच्चों को प्रतिदिन उनके शरीर के वजन के प्रति किलोग्राम 150 मिली दूध की आवश्यकता होती है. उदाहरण के लिए यदि एक महीने में बच्चे का वजन 4 किलोग्राम है, तो उसे 24 घंटे में 600 मिली दूध चाहिए होता है.
ये भी पढ़ें-
नासा ने सुनीता विलियम्स को बचाने के लिए भेजा कार्गो स्पेसक्राफ्ट, जानिए उसमें क्या-क्या है