Railway News: वेस्टर्न रेलवे ने टि्वटर पर पूछा ऐसा सवाल कि लोग भी चकरा गए, ये रहा इसका सही जवाब
सोशल मीडिया के आने से लोगों के लिए न केवल तमाम जानकारियां लेना आसान हुआ है, बल्कि आम जनता का सरकार और सरकारी विभागों के साथ सीधा संपर्क भी जुड़ गया है.

भारतीय रेलवे अक्सर सोशल मिडिया पर एक्टिव रहने के कारण सुर्ख़ियों में रहती है और रेलवे की ये एक्टिवनेस जरूरतमंद लोगों के बहुत काम आती है. रेलवे हाथों-हाथ उनको मदद भी भेजता है. लेकिन हाल ही में वेस्टर्न रेलवे ( पश्चिमी रेलवे ) ने ट्विटर पर लोगों से एक सवाल पूछ लिया और लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया. आइये आपको बताते हैं क्या था सवाल…
सवाल- दरअसल रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर लोगों से पुछा "रेलवे स्टेशन पर स्थित रिटायरिंग रूम अधिकतम कितने घंटे के लिए बुक किया जा सकता है? "
रेलवे ने इस सवाल के साथ चार ऑप्शन भी दिए ऐसा लग रहा है जैसे रेलवे देश के लोगों तक खेल-खेल में रेलवे से जुड़ी जानकारियों के लिए जागरूकता बढ़ाने का नया फार्मूला लाया है. लेकिन रेलवे के इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी जानकारी के अनुसार ही जबाव देने शुरू कर दिए. लेकिन हम आपको बताते हैं रिटायरिंग रूम बुक करने से जुड़े नियम.
रेलवे स्टेशन पर स्थित रिटायरिंग रूम अधिकतम कितने घंटे के लिए बुक किया जा सकता है? #DoYouKnow pic.twitter.com/GVj263QfCE
— Western Railway (@WesternRly) September 13, 2022
रिटायरिंग रूम बुक करने की अधिकतम समय-सीमा: रिटायरिंग रूम बुक करने की बाकी जानकारी देने से पहले आपको ये बताना जरूरी है कि ये सुविधा हर किसी के लिए नहीं है. ये सुविधा केवल उन्हीं लोगों को दी जाती है जो रेलवे द्वारा वैध टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा कर रहे हों, या भविष्य में यात्रा करने वाले हों इसी टिकट के आधार पर यात्री इस रूम को बुक कर सकते हैं. और एक यात्री अपने लिए रिटायरिंग रूम को कम से कम 3 घंटे और ज्यादा से ज्यादा 48 घंटो के लिए बुक कर सकता है. यात्री चाहे तो रिटायरिंग रूम को 60 दिन पहले भी इंटरनेट या स्टेशन पर जा कर बुक कर सकता है. हालाँकि कम दूरी के जनरल टिकट वालों को इसकी सुविधा नहीं दी जाती. लेकिन 500km या इससे अधिक की यात्रा करने पर जनरल टिकट पर यात्री इस सुविधा का हकदार हो जाता है.
इसे भी पढ़ें-
Interesting Facts: रेलवे के बारे में इन जरूरी चीजों को नहीं जानते होंगे आप
भारत का 167 साल पुराना वो रेलवे स्टेशन जो आज भी कर रहा है यात्रियों की सेवा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

