अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. ऐसे में पूरे शहर को नए अंदाज में तैयार किया जा रहा है. इन्वेस्टमेंट के लिहाज से हो या घर बनाने की इच्छा, हर व्यक्ति अयोध्या में जमीन खरीदने का सपना देख रहा है. कई उद्योगपति वहां इंडस्ट्री बनाने की योजना बना रहे हैं, ऐसे में अयोध्या में जमीन के दाम भी आसमान छू रहे हैं. शहर में जमीन की कीमत सामान्य से 10 गुना ज्यादा हो गई है. तो चलिए आज हम जानते हैं कि यदि आपको अयोध्या में जमीन खरीदनी है तो किन बातों का ध्यान रखना होगा और सरकारी नियमों में क्या हुआ है बदलाव.


अयोध्या में जमीन खरीदनेे के नियम
हाल ही में सुपरस्टार बिग बी नेे अयोध्या में 14.5 करोड़ रुपए का प्लॉट खरीदा है. उन्होंने ये प्लॉट 7 स्टार एन्क्लेेव द सरयू में खरीदा है. बिग बी ने येे प्लॉट घर बनाने की इच्छा सेे खरीदा हैै. वहीं आप अयोध्या में जमीन खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसेे पहले प्रॉपर्टी केे टाइटल और ऑनरशिप की जांच करनी होगी.


उत्तरप्रदेश सरकार नेे जमीन की जो कीमत तय की है उसके हिसाब से अयोध्या में आवासीय भूखंंडो की कीमत 37,870 रुपए प्रति वर्ग तय की गई हैै. वहींं वहां मठ, मंदिर, चैरिटेबल ट्र्स्ट की जमीन की दरें आवासीय जमीन से डेढ़ गुना ज्यादा यानी 53, 805 रुपए प्रति वर्ग तय की गई हैं. 


इन बातों का रखें ध्यान
अयोध्या में यदि आप जमीन खरीदने जा रहेें हैं तो सरकार द्वारा कुछ समय पहलेे ही ये गाइडलाइन जारी की गई है कि आप पहलेे उस प्रॉपर्टी केे पेपर्स अच्छी तरह से जरूर  चेक कर लें कि आपके साथ कोई फ्रॉड तो नहीं हो रहा या प्रॉपर्टी के कागजात सहीं है या नहीं.


इसके अलावा जमीन खरीदनेे से पहले खरीदनेे वाले को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वो जमीन एग्रीकल्चर की हैै या रेसिडेंशियल. इन सभी बातों का ध्यान रखकर ही अयोध्या में जमीन खरीदनेे के लिए रजिस्ट्री करवाई जा सकती हैै. जिसके लिए ऑनलाइन भी अप्लाय किया जा सकता है.


क्या कहता है सेक्शन 1993
सेक्शन 1993 के तहत अयोध्या में राम मंदिर के समीप यदि किसी की भी जमीन है तो जरूरत पड़ने पर उसेे सरकार ले सकती है. साथ ही राम मंदिर के पास यदि कोई बिजनेेस करना या इंडस्ट्री खोलनी हो, इन सभी चीजों में इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आमजन की आस्था आहत न हो.


यह भी पढ़ें: क्या ट्रेन के कोच में लगे चार्जिंग प्वाइंट से मोबाइल-लैपटॉप के अलावा कुछ भी चलाना जुर्म है, कितनी हो सकती है सजा?