Guinness Book World Record: आपने गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में जरूर सुना होगा? अगर आप गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा? दरअसल आपको गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए कुछ कदमों का पालन करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले गिनीज बुक की वेबसाइट पर जाना होगा. गिनीज बुक की वेबसाइट पर जाने के बाद लेफ्ट साइड में RECORDS के अंदर APPLY TO SET OR BREAK A RECORD पर क्लिक करना होगा.
इस तरह ऑनलाइन करें अप्लाई?
इसके बाद अपना अकाउंट बनाकर लॉग-इन करें. यहां अपनी कैटेगरी चुनें और 'Apply Now' पर क्लिक करें. अपने रिकॉर्ड के बारे में संक्षेप में बताते हुए फॉर्म भरें और उसे सबमिट करें, लेकिन इसके बाद फिर क्या होगा? दरअसल अगर आपकी आवेदन मंजूर हो जाती है, तो गिनीज बुक की तरफ से आपको आगे बढ़ने के लिए गाइडलाइंस वाली ईमेल आएगी. इन गाइडलाइंस का पालन करते हुए अगर आपकी आवेदन गिनीज बुक के नियमों के मुताबिक खरी उतरती है, तो आपका नाम गिनीज बुक में दर्ज हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
गिरफ्तारी के बाद क्या कोई आम इंसान भी सीधे हाईकोर्ट जा सकता है? जानें क्या हैं तुरंत सुनवाई के नियम
अगर आप जल्दी में हैं, तो आप प्राथमिकता आवेदन सेवा (शुल्क लागू) खरीदकर अपने आवेदन को तेजी से ट्रैक कर सकते हैं. बताते चलें कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, रिकॉर्ड स्थापित करने और रिकॉर्ड तोड़ने की प्रामाणिकता को सत्यापित करने वाला अंतरराष्ट्रीय प्राधिकरण है.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान से अलग होने से पहले बांग्लादेश में इतनी थी हिंदुओं की संख्या, हैरान करने वाला है आंकड़ा
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) एक संदर्भ पुस्तक है जिसमें दुनिया भर की मानवीय उपलब्धियों और प्राकृतिक दुनिया की चरम सीमाओं से जुड़े विश्व रिकॉर्ड होते हैं. इसकी स्थापना साल 1955 में लंदन के जुड़वां भाइयों नॉरिस और रॉस मैकव्हर्टर ने की थी. यह अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉपीराइट वाली किताबों में से एक है.
ये भी पढ़ें-
प्रधानमंत्री से लेकर स्पीकर तक, जानें कब और किसके खिलाफ लाया जा सकता है अविश्वास प्रस्ताव