प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से देश के करोड़ो लोग संपर्क करना चाहते हैं, भारत के करोड़ों लोग चाहते हैं कि वो एक बार देश के पीएम से बातचीत कर सकें. लेकिन क्या ऐसा कर पाना मुमकिन है. हां! ऐसा कर पाना बिल्कुल मुमकिन है. आप चाहें तो देश के पीएम नरेंद्र मोदी से संपर्क कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं पीएम मोदी से संपर्क
प्रधानमंत्री ऑफिस के आधिकारिक वेबसाइट pmindia.gov.in के मुताबिक, जो लोग भी पीएम मोदी से संपर्क करना चाहते हैं, वो फोन नंबर के जरिए ऐसा कर सकते हैं. आपको पीएम मोदी से संपर्क करने के लिए बस इस आधिकारिक नंबर को डायल करना होगा. ये नंबर है +91-11-23012312. वहीं अगर आप पीएम मोदी से फैक्स के जरिए संपर्क करना चाहते हैं तो आपको इस फैक्स नंबर का इस्तेमाल करना चाहिए. ये फैक्स नंबर हैं- +91-11-23019545, 23016857. इसके साथ ही आप देश के प्रधानमंत्री से पत्र के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं, आपको पता ही होगा कि हर बार जब पीएम मन की बात करते हैं तो वह अक्सर उसमें लोगों द्वारा भेजे गए पत्रों की भी चर्चा करते हैं और कोशिश करते हैं कि आम लोगों द्वारा उनसे पूछे गए सवालों का वह जवाब दें.
सोशल मीडिया के जरिए भी आप कर सकते हैं पीएम से संपर्क
ये दौर सोशल मीडिया का है... अगर आप सोशल मीडिया के जरिए भारत के पीएम से संपर्क करना चाहते हैं तो आपको इन सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क करने की कोशिश करना चाहिए.
Facebook: https://www.facebook.com/narendramodi
Twitter: https://twitter.com/narendramodi
Instagram: https://www.instagram.com/narendramodi
YouTube: https://www.youtube.com/user/narendramodi
PMO Facebook Page: https://www.facebook.com/pmoindia
PMO Twitter Page: https://twitter.com/pmoindia
PMO YouTube Channel: https://www.youtube.com/pmoindia
पीएम मोदी तक अपनी शिकायत कैसे पहुंचा सकते हैं
अगर आप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक कोई शिकायत पहुंचाना चाहते हैं तो आप इसके लिए पीएम ऑफिस के आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmindia.gov.in/ के इस पेज पर https://pmopg.gov.in/CitizenReforms/Registration/Index जा कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ ही आप यहीं से अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: विदेश में भारतीय झंडे का अपमान करने वाले को क्या सजा मिलती है?