How Capsules Dissolve In Stomach: जैसे-जैसे विज्ञान ने प्रगति की है, वैसे-वैसे लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार हुआ है. न सिर्फ रहन-सहन और खानपान बल्कि,स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सराहनीय प्रगति हुई है. जिसके तहत ना सिर्फ मशीनों के जरिये बेहतर इलाज  होता है बल्कि अच्छी दवाइयां भी उपलब्ध हैं.


कई बार दवाइयों से सम्बंधित बातें हमारे मन में दिलचस्पी पैदा करती हैं. उनको बनाने से लेकर पैकेजिंग तक अलग-अलग तरीकों से होती है. कैप्सूल को लेकर भी लोगों में उत्सुकता होती है कि आखिर इसका बाहरी आवरण कैसे बनता है और यह शरीर में जाकर कैसे काम करता है. अपने इस आर्टिकल में हम आपको कैप्सूल से जुड़ी दिलचस्प बातों को बतायेंगे-


कैप्सूल में कवर क्यों होता है-


बहुत से लोग दवा को खाने से घबराते हैं. लेकिन जब यही दवाएं एक आवरण के अंदर होती हैं जिसे कैप्सूल कहते हैं तो लोग उसे आसानी से उसे खा लेते हैं. इसके अलावा बहुत सी दवाओं को सीधे पेट में जाकर खुलना होता है.


कई बार सामान्य टैबलेट्स की तरह उन्हें खाने से उनके असर पर भी प्रभाव पड़ता है और वो उतनी प्रभावी नहीं हो पाती. यह भी एक कारण है जिसकी वजह से कैप्सूल में आवरण होता है और वो सीधे पेट में जाकर खुलता है. जिसके बाद वह बहुत असरकारक होता है.


किससे बना होता है कैप्सूल का आवरण-


लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि कैप्सूल का बाहरी आवरण किसका बना होता है. कैप्सूल का बाहरी आवरण छूने पर प्लास्टिक जैसा लगता है, लेकिन वास्तव में यह प्लास्टिक से नहीं, बल्कि जिलेटिन से बना होता है. जिलेटिन एक स्वाद रहित,पारदर्शी, रंगहीन,भोजन घटक होता है. जो ग्लाइसिन और प्रोलिन नाम के अमीनो एसिड से बना होता है.


यह मुख्य रूप से जानवरों की हड्डियों और उनके अंगों से प्राप्त किया जाता है. हड्डियों और अंगों को उबालकर जिलेटिन प्राप्त किया जाता है. फिर इसे प्रोसेस के द्वारा चमकदार और लचीला बनाया जाता हैं.


हालांकि कैप्सूल  का आवरण सिर्फ जिलेटिन से ही नहीं बनता बल्कि कुछ कैप्सूल का आवरण सेल्युलोज से भी बनता है. ये कैप्सूल वेजिटेरियन होते होते हैं और इनसे धार्मिक भावनाएं भी आहत नहीं होती हैं.


पेट में कैसे घुलता है कैप्सूल-


कैप्सूल को इस तरह से बनाया जाता है कि यह पेट में जाकर तुरंत घुलने लगता है. इसके लिए पेट की गर्मी और एसिड सहित तमाम कारक जिम्मेदार होते हैं. कैप्सूल के घुलते ही उसमें प्रयुक्त दवाएं शरीर में असर करना शुरू कर देते हैं.


जिलेटिन से अन्य जरूरी चीजें भी बनाई जाती हैं-


जिलेटिन से सिर्फ कैप्सूल का निर्माण नहीं होता है बल्कि पाउडर,जेली और अन्य खाद्य पदार्थों को भी बनाने में भी इसका प्रयोग होता है. जिलेटिन प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत हैं. इसके अलावा यह तांबा, सेलेनियम, फास्फोरस, विटामिन और खनिजों का भी अच्छा स्रोत है. 


ये भी पढ़ें- Healthy Liver: लिवर को रखना है सेहतमंद और जवान,देसी फार्मूले से रखें ध्यान


            General Knowledge: बेवक्त नहाना पड़ सकता है सेहत के लिए भारी, जानिए कब और कितनी बार नहाना होता है बेहतर