फिल्मों और टीवी शो में जब किसी गैंगस्टर को दिखाया जाता है तो वो अक्सर लंबा और अच्छी खासी कद काठी का दिखाया जाता है. वहीं लोगों के मन में भी यही धारणा होती है कि अच्छी खासी कद काठी वाले लोग ही अपराध करते हैं. वहीं गैंगस्टर का डरावना रूप भी उनकी कद काठी से जोड़कर देखा जाता है. हालांकि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. कई गैंगस्टर ऐसे हैं और इतिहास में भी रहे हैं जो छोटे कद के होने के बाद भी अपराध की दुनिया में सबसे खूंखार माने जाते थे.
यह भी पढ़ें: Ticket Reservation: चार महीने की जगह दो महीने पहले टिकट बुकिंग का रेलवे पर क्या पड़ेगा असर? इतना होगा नुकसान
छोटे कद का होने के बाद भी ये बन गए प्रसिद्ध गैंगस्टर्स
लॉरेंस बिश्नोई: बाबा सिद्दीकी की हत्या और एक्टर सलमान खान को धमकी देने के बाद चर्चा में आया पंजाब का यह कुख्यात गैंगस्टर अपने छोटे कद के बावजूद अपराध की दुनिया में एक बड़ा नाम है. बताया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई की लंबाई 5.10 फीट और वजन 80 किलोग्राम है. वह कई हत्याओं और अन्य अपराधों में शामिल रहा है.
दाऊद इब्राहिम: मुंबई का यह अंडरवर्ल्ड डॉन छोटे कद का होने के बावजूद भारत का सबसे बड़ा माफिया डॉन बन गया. दाऊद इब्राहिम की हाइट 5 फीट 6 इंच बताई जाती है. गौरतलब है कि 1993 के बॉम्बे बम विस्फोटों में उसकी संदिग्ध भूमिका के लिए उसे 2003 में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था और उसके सिर पर 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा गया था.
यह भी पढ़ें: किसने बनाई थी दुनिया की सबसे पहली ट्रैफिक लाइट? सिर्फ इन रंगों में होती थी चेंज
छोटा राजन: मुंबई का यह कुख्यात गैंगस्टर भी छोटे कद का था लेकिन उसने अपने समय में कई बड़े अपराध किए. छोटा राजन की हाइट 5 फीट 4 इंच बताई जाती है. एक समय छोटा राजन अपनी दहशत फैलाकर रखता था. उसके नाम से ही लोग डरते थे. वो हत्या, फिरौती, तस्करी जैसे कई अपराधों में शामिल था.
छोटा शकील: दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी छोटा शकील भी छोटे कद का था लेकिन वह एक खूंखार अपराधी था. उसका कद 5 फीट 7 इंच था, लेकिन वो बड़े-बड़े अपराधों के लिए जिम्मेदार था. छोटा शकील पर दाऊद के साथ मिलकर वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क चलाने का आरोप है. साथ ही वो 1993 के मुंबई बम धमाकों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. वो दाऊद के साथ मिलकर डी-कंपनी में गैरकानूनी गतिविधियां संभालता था.
अरुण गवली: मुंबई का यह गैंगस्टर भी छोटे कद का था लेकिन उसने अपने समय में कई बड़े अपराध किए. उसकी हाइट 5 फीट 5 इंच थी लेकिन वो बड़े से बड़े अपराधों के लिए जिम्मेदार था.
यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने रूट लगाने से किया इनकार, जानें किन देशों में वीआईपी के लिए नहीं रुकता ट्रैफिक