Months Names: साल 2023 खत्म होने जा रहा है. नया साल बस कुछ ही कदमों की दूरी पर है. जैसे फोन रिसेट होता है और शुरू से शुरू हो जाता है वैसे ही साल जब बदलता है तो शुरुआती महीने से शुरू हो जाता है. फिर से वही जनवरी से शुरू होकर दिसंबर पर खत्म हो जाता है. साल में 12 महीने होते हैं यह सब को पता है. उनके क्या-क्या नाम होते हैं यह भी सबको पता है. लेकिन वह नाम कैसे रखे गए इस बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है. तो चलिए आपको बताते हैं 12 महीना के नाम कैसे और किस धर्म के तहत रखे गए.
रोमन देवताओं के नाम पर रखे गए महीनों के नाम
पूरी दुनिया में इस समय ग्रेगोरियन कैलेंडर इस्तेमाल होता है यह कैलेंडर प्राचीन रोमन कैलेंडर पर ही आधारित है 763 ईसा पूर्व रूम के पहले राजा रुमुलस ने इसका आविष्कार किया था स्प्लेंडर में 12 महीने थे लेकिन सिर्फ 10 महीना के नाम ही तब रखे गए थे सभी महीना के नाम रोमन देवताओं के नाम पर रखे गए थे बता दें कि जनवरी और फरवरी को इस कैलेंडर में बाद में जोड़ा गया था शुरुआत मार्च महीने से होती थी जो मार्टियस नाम के युद्ध देवता के नाम पर रखा गया था.
इस तरह रखे गए सभी महीनों के नाम
जनवरी
जनवरी महीने का नाम रोमन देवता जानूस के नाम पर रखा गया था. जिसके दो चेहरों होते थे.
फ़रवरी
साल के सबसे छोटे महीने फरवरी का नाम लैटिन शब्द फेब्रुआ से निकला. जिसका मतलब होता है "शुद्ध करना."
मार्च
मार्च का नाम युद्ध के रोमन देवता मार्टियस के नाम पर रखा गया था.
अप्रैल
अप्रैल महीने का नाम लैटिन शब्द एपेरियो से रखा गया. जिसका अर्थ होता है."खुलना" इस महीने में पौधे उगना शुरू हो जाते हैं.
मई
मई महीने का नाम रोमन देवी मैया के नाम पर रखा गया.
जून
जून महीने का नाम रोमन देवी जूनो के नाम पर रखा गया. इसके अलावा, इसका संबंध लैटिन शब्द जुवेनिस से है, जिसका अर्थ है "युवा लोग."
जुलाई
जुलाई महीने का नाम महान रोमन शासक जूलियस सीज़र के मृत्यु के बाद उनके सम्मान में रखा गया.
अगस्त
अगस्त महीने का नाम रोम के पहले राजा और महान जूलियस सीज़र के पोते ऑगस्टस सीज़र के नाम पर रखा गया. ऑगस्टस (पहले रोमन सम्राट) लैटिन शब्द "ऑगस्टस" से लिया गया है. जिसका मतलब होता है आदरणीय, महान और राजसी।
सितम्बर
सितंबर महीने का नाम लैटिन भाषा के शब्द सेप्टेम से लिया गया है. जिसका अर्थ होता है "सात". रोमन कैलेंडर में सितंबर 7वां महीना हुआ करता था.
अक्टूबर
अक्टूबर महीने का नाम भी सितंबर की तरह लैटिन भाषा के शब्द ऑक्टो से आया है. जिसका अर्थ "आठ" होता हैहै।
नवंबर
नवंबर महीने का नाम लैटिन शब्द नोवेम से लिया गया है. यह प्राचीन रोमन कैलेंडर का 9वां महीना हुआ करता था.
दिसंबर
दिसंबर महीने का नाम भी लैटिन भाषा के शब्द डेसेम से लिया गया है. यह रोमन कैलेंडर का 10वां महीना हुआ करता था.