सोने के भाव दिन व दिन बढ़ते जा रहे हैं. दुनियाभर में सोने से बने गहनों का खास महत्व है, खासकर शादियों जैसे मौके पर. भारत में गरीब से लेकर अमीर तक, शादियों में थोड़े या फिर ज्यादा सोने से बने गहने जरुर खरीदता है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि धरती पर सोना कहां से आया? यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या है इजरायल की सीक्रेट यूनिट 8200, जिसपर लगे पैजर बम से धमाके करने के आरोप
धरती पर सोना कहां से आया?
वैज्ञानिकों का मानना है कि सोना असल में तारों के अंदर पैदा होता है. जब बहुत बड़े तारे फटते हैं तो एक जबरदस्त विस्फोट होता है, जिसे सुपरनोवा कहते हैं. इस विस्फोट में सोने जैसे भारी तत्व बनते हैं. ये सोने के कण धरती पर उल्कापिंडों के साथ आए और धीरे-धीरे धरती की पपड़ी में मिल गए.
धरती पर कहां से सोने का भंडार?
आज हम जो सोना देखते हैं, वह धरती की पपड़ी में छिपा हुआ है. इसे खानों से निकाला जाता है. दुनिया के कई देशों में सोने की खदानें हैं.
यह भी पढ़ें: क्या वाकई में होती हैं जलपरी? जानें इन्हें लेकर क्या कहता है इतिहास
धरती से अबतक कितना सोना निकाला गया?
कहा जाता है धरती से पिछले पांच हजार सालों में 80 प्रतिशत सोना निकाला जा चुका है. 2017 पूरी दुनिया में 3,655 टन सोने का खनन हुआ था. पिछले सात सालों में भी सोने की इस खुदाई को पार नहीं किया जा सका है. अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, अबतक लगभग 2 लाख टन सोने का खनन किया जा चुका है. वहीं 50 हजार टन सोना धरती में अभी भी रिजर्व है. वहीं कुछ आंकड़ों की मानें तो सिर्फ 20 प्रतिशत सोना ही ऐसा है जिसका खनन किया जा सकता है.
सोने का इतना महत्व क्यों?
बहुत समय पहले सोने को ही पैसे के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. वहीं सोने से बहुत खूबसूरत गहने बनते हैं. साथ ही सोने का इस्तेमाल मोबाइल फोन और कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी होता है. इसके अलावा सोने में किया गया निवेश काफी सुरक्षित माना जाता है.
यह भी पढ़ें: एक पीले रुमाल से कर दी 900 से ज्यादा लोगों की हत्या, ये था भारत का सबसे बड़ा सीरियल किलर