500 साल पहले महिलाएं किस तरह लगाती थीं लिपस्टिक और किन महिलाओं को थी होठ रंगकर सुंदर दिखने की इजाजत?
दुनियाभर में लिपिस्टिक लगाना हर महिला का शौक होता है. ऐसे में क्या आप जानतेे हैं कि 500 साल पहले महिलाएं लिपिस्टिक किस तरह लगाती होंगी.
फैशन और ग्लेमर की दुनिया हर दिन आगे बढ़ती जा रही है. बाजार में लोगों को आकर्षित करने के लिए दुनियाभर के ब्रांड्स उपलब्ध हैं. तमाम मेकअप उत्पादों में लिपिस्टिक ऐसी चीज है जिसे लगभग हर महिला इस्तेमाल करती है. फिल्मी दुनिया हो या आम घर में रहने वाली ग्रहणी ज्यादातर महिलाओं की पहली पसंद रेड हॉट लिपिस्टिक होती है.
वहीं मेकअप पसंद करने वाले कम ही लोगों को ये जानकारी होगी कि आखिर लिपस्टिक की शुरुआत कैसे हुई थी और अब से लगभग 500 साल पहले महिलाएं कैसे लिपिस्टिक बनाकर उनका इस्तेमाल करती होंगी. यदि आप भी इसका इतिहास जानना चाहतेे हैं तो चलिए जान लेते हैं.
500 साल पहले कैसे महिलाएं लगाती थीं लिपिस्टिक?
महिलाएं हर जमाने में मेकअप की शौकीन रही हैं. ऐसे में आज से लगभग 500 साल पहले के लिपस्टिक के इतिहास पर नजर डालें तो जानकारी मिलती है कि उस समय सुमेरियन पुरुष और महिलाएं कीमती पत्थरों को पीसकर उनका इस्तेमाल अपने होठों को रंगने के लिए करते थे.
कीड़े मारकर होठों पर मलती थीं ये रानी!
वहीं मिस्त्र की रानी क्लियोपेट्रा कीड़े मारकर अपने होठों पर मला करती थीं. ताकि उनके होठ लाल और सुंदर दिखें. वहीं सिंधु घाटी की सभ्यता की महिलाएं गेरू को लिपिस्टिक के रूप में इस्तेमाल किया करती थीं.
सिर्फ ये महिलाएं ही लगा सकती थीं लिपस्टिक
हालांकि आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उस जमाने में सिर्फ ताकतवर महिलाएं ही लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती थीं. किसी आम महिला को इस तरह होठों को खूबसूरत दिखाने की इजाजत नहीं थी. यदि वो ऐसा कर लेती थीं तो उन्हें इसकी सजा तक भुगतनी पड़ती थी. इस तरह उस जमाने में लिपिस्टिक तो लगाई जाती थी लेकिन हर महिला इसे लगाकर सुंदर नहीं दिख सकती थी. जो उस जमाने केे भेदभाव को भी साफ दर्शाता था.
यह भी पढ़ें: एक किलोमीटर चलने पर कितनी लाइट खा जाती है बिजली से चलने वाली ट्रैन, रेलवे को भरने पड़ते हैं इतने पैसे