स्पेस में नहीं होती ग्रैविटी तो अपना सामान कैसे रखते हैं एस्ट्रोनॉट्स, कितनी होती है दिक्कत?
हमारे मन में स्पेस को लेकर अक्सर ये सवाल आता है कि स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स सामान कैसे रखते होंगे? क्योंकि वहां ग्रैविटी तो होती नहीं है. चलिए आज इस सवाल का जवाब जानते हैं.
जब कोई सामान्य तौर पर कहीं भी जाता है तो अपना कुछ सामान जरुर लेकर जाता है. यदि हम कुछ भूल भी जाते हैं तो आसपास किसी दुकान से खरीद लेते हैं. ऐसे में जब बात स्पेस की हो तो वहां इंसानों के लिए कुछ नहीं मिलता, ऐसे में आम दिनचर्या का कुछ सामान एस्ट्रोनॉट्स को यहीं से लेकर जाना होता है, लेकिन अब कई लोगों के मन में स्पेस को लेकर कई सवाल होते हैं. उन्हीं में से एक ये भी है कि यदि कोई स्पेस में जाता है तो वहां क्या लेकर जाता होगा? या फिर वहां सामान रखा कैसे जाता होगा? क्योंकि स्पेस में ग्रेविटी तो है नहीं? चलिए आज आपके इन सवालों के जवाब जानते हैं.
स्पेस में कैसे अपना सामान रखते हैं एस्ट्रोनॉट्स?
एस्ट्रोनॉट्स कुछ जरुरी चीजें स्पेस में लेकर जाते हैं, ऐसे में ग्रेविटी नहीं होने के चलते कई बार वो भी नीचे नहीं टिक पाते तो अपना सामान तो दूर की बात है. ऐसे में अंतरिक्ष यात्री बेहद कम सामान अपने साथ लेकर जाते हैं और जो सामान उनके साथ रहता है उसे वो या तो अंतरिक्ष यान में फंसाकर या फिर बांधकर रखते हैं. जिससे ग्रैविटी न होने के चलते वो इधर उधर उड़ने ना लगे.
ज्यादा सामान ले जाने की जरुरत नहीं होती
दरअसल, अंतरिक्ष में ज्यादा व्यक्तिगत सामान ले जाने की संभावना नहीं होती है. टॉयलेट की व्यवस्था स्पेस एजेंसी की होती है जिसमें यात्री की व्यक्तिगत समान की नहीं के बराबर ही जरूरत होती है. इसी तरह से अंतरिक्ष में नहाना भी धरती की तरह संभव नही हैं. हां, महिला यात्रियों को सैनेटरी पैड की जरूरत जरूर होती है जो वो अपने साथ ले जाती हैं. इसकी वजह अंतरिक्ष में टॉयलेट का उपयोग पृथ्वी की तरह संभव नहीं हो पाना है.
ये दो चीजें होती हैं जरुरी
अंतरिक्ष यात्री बेहद जरुरी दो चीजें जरुर अपने साथ लेकर जाते हैं. जो व्यक्तिगत रूप से बेहद जरूरी होती हैं. बता दें अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में अपने साथ खास तरह का टूथब्रुश लेकर जाते हैं. वे पृथ्वी की तरह पानी का उपयोग करते हुए दांत सांफ नहीं कर सकते हैं. इसलिए ये एक खास इलेक्ट्रिक टूथब्रुश होता है. इसके अलावा एक जरूरी चीज तो यात्री वहां ले जाते हैं वो है अपने मोजे, अंतरिक्ष में जूतों का महत्व नहीं है, लेकिन मोजे जरुरी होते हैं.
यह भी पढ़ें: रत्न भंडार क्या है, जान लीजिए 46 साल से बंद जगन्नाथ मंदिर के इस खजाने का रहस्य